The Lallantop

जीत के बाद हंसती-खिलखिलाती, नाचती-गाती लड़कियां, वीडियो इंटरनेट पर बवाल काट रहा

भारत को 16 साल बाद ये जीत हासिल हुई है.

post-main-image
भारतीय महिला हॉकी टीम की फोटो वायरल वीडियो से

भारत की महिला हॉकी टीम कॉमनवेल्थ में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत चुकी है. जीत के बाद से ही हॉकी इंडिया की लड़कियां चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो भी वायरल है जिसमें सारी प्लेयर्स खुशी से झूमती, नाचती, गाती नज़र आ रही हैं. खुशी ऐसी हो भी क्यों न? कॉमनवेल्थ गेम्स में 16 साल बाद भारत ने महिला हॉकी में कोई मेडल जीता है. 

ये वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 

"बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स,2022 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है और टीम को मेडल जीतने के बाद जश्न मनाते हुए देखिये."

भारतीय महिला हॉकी टीम का ये वीडियो ड्रेसिंग रूम का है. वीडियो में दिख रहा है कि प्लेयर्स 'सुनो गौर से दुनिया वालों, बुरी नजर न हमपे डालो… सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी' गाने पर डांस कर रही हैं. ये गाना प्लेयर्स खुद गा भी रही है. वीडियो को बाद में आनंद महिंद्रा और लॉ एंड जस्टिस मिनिस्टर किरेन रिजिजू ने भी शेयर किया.

मेडल जीतने के बाद प्लेयर्स के जोश को दिखाता ये वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वायरल है. खबर लिखे जाने तक इसे दो लाख 34 हज़ार बार देखा जा चुका है. इस पर बढ़िया कमेंट्स भी आ रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा, 

“हमारी बेटियां हमारा गर्व हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई.”

एक यूजर ने लिखा,

 "ये नया भारत है."

चिंतन भट्ट नाम के एक यूजर ने लिखा, 

"क्या पल है!!! सच्ची चैंपियन भारतीय लड़कियां...सपना सच होता है... और भी बहुत कुछ भी निश्चित रूप से होगा."

रवि नाम के एक यूजर ने लिखा, 

"हमें अपनी प्यारी बेटियों पर वास्तव में गर्व है. आप सभी लड़कियां भारत की शक्ति का प्रतिनिधित्व करते हैं."

इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में 2002 में गोल्ड और 2006 में सिल्वर मेडल जीत चुकी है. ये कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम का तीसरा मेडल है.

वीडियो तमगा: महिला हॉकी टीम ने मिनटों में कमाल कर पांचवी बार सेमीफाइनल में जगह बना ली