The Lallantop
Logo

सेहत: बिलीरुबिन का बढ़ना कितना खतरनाक?

शरीर में बिलीरुबिन क्यों बढ़ता है? बिलीरुबिन बढ़ने के लक्षण क्या हैं? अगर शरीर में बिलीरुबिन बढ़ गया तो क्या होगा? साथ ही जानेंगे इसको बढ़ने से कैसे रोका जाए.

आपने बिलीरुबिन का नाम जरूर सुना होगा. बिलीरुबिन एक पीले रंग की चीज है जो लीवर में मौजूद बाइल में पाया जाता है. बाइल यानी पित्त. यह पुराने रेड ब्लड सेल्स, यानी RBC के टूटने पर बनता है. अब पित्त का काम होता है खाना पचाने में मदद करना. पर अगर शरीर में कुछ गड़बड़ है तो बिलीरुबिन की मात्रा बढ़ जाती है. वीडियो देखें.