The Lallantop

चेहरे पर बर्फ रगड़ने से पहले उसके ये नुकसान जान लीजिए

चेहरे पर बर्फ लगाते समय कुछ गलतियां भारी पड़ सकती हैं.

post-main-image
चेहरे पर बर्फ रगड़ने का फायदा तभी मिलेगा जब इसका तरीका सही होगा

आंखों के नीचे सूजन है तो बर्फ लगा लो, मेकअप करते समय नैचुरल लुक चाहिए तो मेकअप से पहले चेहरे पर बर्फ लगा लो, चेहरा गर्मी की वजह से लाल हो गया है तो बर्फ लगा लो... इसके अलावा भी कई सारी परेशानियों का सॉल्यूशन बताया जाता है फेशियल आईसिंग यानी चेहरे पर बर्फ लगाना. अब सवाल ये उठता है कि क्या फेशियल आइसिंग वाकई में काम करता है? और अगर हां तो क्या हम अपने चेहरे पर सही तरह से बर्फ लगा रहे हैं? 

चेहरे पर बर्फ ही तो लगाना है. ये सुनने में जितना सिंपल लग रहा है उतना है नहीं. चेहरे पर बर्फ लगाने और चेहरे पर सही तरीके से बर्फ लगाने में बहुत अंतर है. अगर आपका तरीका गलत होगा तो ये फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. स्किन एक्सपर्ट गुरवीन वराइच ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की. जिसमें उन्होंने फेशियल आइसिंग से जुड़ी कई बातें बताईं.

क्या Face Icing वाकई काम करता है?

डॉ गुरवीन का कहना है कि सोशियल मीडिया पर इस टेक्नीक को जितना जादुई बताया जा रहा है, ये उतना है नहीं. लेकिन चेहरे पर बर्फ लगाने के कई फायदे हैं.

-  जब आप चेहरे पर बर्फ रगड़ते हैं तो ये चेहरे से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करता है. जिसकी वजह से चेहरे की सूजन कम होती है. खासकर आंखों के नीचे.
- चेहरे पर बर्फ रगड़ने से ब्लड वेसल्स में कसाव आता है जिसकी वजह से चेहरे के पोर्स छोटे नज़र आते हैं. हालांकि ये परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है, कुछ देर बाद आपके पोर्स वापस बड़े हो जाते हैं लेकिन मेकअप करने से पहले आप ये हैक ट्राई कर सकते हैं.
- अगर गर्मी या एलर्जी की वजह से चेहरा लाल हो गया है या रैशेज़ हो गए हैं तो भी बर्फ रगड़ने से काफी आराम मिल सकता है.

क्या करें, क्या न करें?

- चेहरे पर सीधा आइस क्यूब न रगड़ें. आइस क्यूब को  किसी कॉटन के सॉफ्ट कपड़े में रखें और उसके बाद चेहरे की मसाज करें.
- एक ही जगह पर बहुत देर तक बर्क के टुकड़े को न रखें. उसे सर्कुलर मोशन में चलाते रहें.
- चेहरे पर बर्फ रगड़ने का सबसे सही समय है सुबह का समय.

बर्फ के पानी में चेहरा डुबायें

अगर आप सीधा चेहरे पर बर्फ नहीं रगड़ना चाहते हैं तो आप एक और काम कर सकते हैं. एक बड़ा सा बाउल लीजिये. ये इतना बड़ा होना चाहिए जिसमें आपका चेहरा आराम से अन्दर चला जाए. इस बाउल में बर्फ डालिए और पानी मिलाइए. उसके बाद चेहरे को इस पानी में डुबा लीजिये. लगातार बहुत देर तक चेहरे को इसमें डुबा कर नहीं रखना है. एक बार में 5 सेकंड के लिए रखिये और फिर चेहरा बाहर निकाल लीजिये और 3 सेकेंड रुकिए. आप 8-10 बार इस प्रोसेस को दोहरा सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान:

- अगर आपको माइग्रेन या साइनस है तो चेहरे पर बर्फ न लगायें. ये आपके दर्द को और बढ़ा सकता है.
- अगर आपकी स्किन पर बहुत जल्दी रैशेज़ हो जाते हैं तब भी आपको चेहरे पर बर्फ नहीं रगड़नी चाहिए.
- एक बात ध्यान रखिये, बर्फ से चेहरा ड्राई हो जाता है इसलिए हमेशा आइसिंग करने के बाद चेहरे पर अच्छे से मॉइस्चराइज़र लगायें. 

टिप-टॉप: वजाइना से जुड़े ये सच आप जानते नहीं होंगे