The Lallantop

क्या आपको वजाइनल वॉश इस्तेमाल करना चाहिए?

ऐसा देखा गया है कि बहुत सारे लोग फेमेनिन हाइजीन प्रोडक्ट्स पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं.

post-main-image
वजाइना एक सेल्फ क्लेनजिंग ऑर्गन है
(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो भी सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछ लें. लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

रसिका दिल्ली की रहने वाली हैं. 30 साल की हैं. उनका हमें मेल आया एक बहुत ही जायज़ प्रॉब्लम के साथ. बारिश का मौसम. ऐसे में कपड़े जल्दी नहीं सूखते. जो लोग अपने अंडरगारमेंट्स को छुपाकर सुखाते हैं, उनके लिए तो और भी मुसीबत है. वो कहती हैं कि क्योंकि कपड़े कपड़े ख़ासतौर पर अंडरगारमेंट्स सीले रह जाते हैं, ऐसे में उन्हें काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन कपड़ों को पहनने से उन्हें इन्फेक्शन हो रहे हैं. रसिका की ये प्रॉब्लम बहुत ही कॉमन है और बारिश के दिनों में कई लोग इससे जूझते हैं. तो चलिए समझते हैं कि सीले हुए अंडरगारमेंट्स पहनने से आपको किस तरह के इन्फेक्शन हो सकते हैं और इनसे कैसे बचें. किस तरह के इन्फेक्शन हो सकते हैं? ये हमें बताया डॉक्टर मधु गोयल ने.
डॉक्टर मधु गोयल, गायनेकोलॉजिस्ट, फ़ोर्टिस, नई दिल्ली
डॉक्टर मधु गोयल, गायनेकोलॉजिस्ट, फ़ोर्टिस, नई दिल्ली


- हवा में नमी होती है और कपड़े ठीक से सूख नहीं पाते
- हम ठीक से पानी नहीं पीते हैं, हमें प्यास कम लगती है
- इन वजहों से मौसम में वजाइनल इंफेक्शन ज्यादा कॉमन होता है
- इसकी वजह से हमें कुछ दिक्कतें होती हैं. जैसे वजाइनल डिस्चार्ज जो काफ़ी गाढ़ा होता है, वजाइना में खुजली , रेडनेस, यूरिन बार-बार आना
- यूरिन करते समय दर्द होना, पेट में दर्द होना इसके कॉमन लक्षण हैं बचाव - इसको प्रिवेंट करने के लिए हमें वजाइनल हाइजीन का खास ख्याल रखना चाहिए
- 2 बार अंडरगारमेंट्स बदलने चाहिए, सुबह और शाम
- उनको तभी इस्तेमाल करना चाहिए जब वो पूरी तरह से सूख गए हों
- साथ ही पीरियड्स के टाइम पर ध्यान रखना चाहिए. समय-समय पर पैड और अंडरगारमेंट्स बदलते रहने चाहिए
- हाथों को धोना चाहिए
- पानी ज़्यादा पीना चाहिए
- हर दिन कम से कम 10-12 ग्लास पानी पीना चाहिए डॉक्टर के पास कब जाएं? - अगर इन सभी प्रीकॉशन्स के बावजूद इंफेक्शन हो रहा है तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाना चाहिए
- खासतौर पर अगर आपको पेट में दर्द है या खुजली हो रही है
- डिस्चार्ज पीला, पिंक, या ब्लैक स्टेन जैसा है
8 Underwear Rules to Live by for a Healthy Vagina हवा में नमी होती है और कपड़े ठीक से सूख नहीं पाते


-पेट में डिस्कम्फर्ट है या वजाइना में खुजली हो रही हो तो वजाइनल वॉश कितने हेल्पफुल हैं? - ऐसा देखा गया है कि बहुत सारे लोग फेमेनिन हाइजीन प्रोडक्ट्स पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं
- इसकी जरूरत नहीं है क्योंकि वजाइना एक सेल्फ क्लींजिंग ऑर्गन है यानी ऐसा ऑर्गन जो खुद से अपनी सफाई करता है.
- आप सिर्फ ये ध्यान रखें कि हर बार जब आप यूरिन या स्टूल पास करें तो पानी से वॉश करें, आगे से पीछे की तरफ.
- इस एरिया को हमेशा सूखा रखें
- कॉटन के अंडरगारमेंट्स पहनें, और लोकल हाइजीन मेनटेन करें
5 Things That Happen To Your Body If You Don't Change Your Underwear Enough ऐसा देखा गया है कि बहुत सारे लोग फेमेनिन हाइजीन प्रोडक्ट्स पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं


- प्यूबिक हेयर को समय-समय पर साफ करते  रहें, आप हेयर रिमूवल के लिए जो भी तरीका इस्तेमाल करते हैं वो करें.
- बहुत ही जल्द ये ठीक हो जाएगा
- वजाइनल इंफेक्शन को ट्रीट करने के लिए स्पेशल दवाइयां होती हैं, लेकिन उसके लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए
अगर बारिश के मौसम में आपको बार-बार वजाइनल इन्फेक्शन हो रहा है तो डॉक्टर्स की बात सुनकर आपको इसकी वजह ज़रूर पता चल गई होगी. इसलिए अव्वल तो अपने अंडरगारमेंट्स को अच्छे से सूखने दें, उसके बाद ही पहनने. दूसरी बात. पेशाब में जलन या किसी भी तरह के इन्फेक्शन को इगोर न करें. डॉक्टर को तुरंत दिखाएं.