बात सही भी है. ऑनलाइन शॉपिंग में 10 तरह के नाम दिखाई देते हैं. कपड़ों के. जिनके बारे में सुना भी नहीं. लेकिन ट्रेंड में रहते हैं. इसी ट्रेंड में नाम आता है स्टोल, स्कार्फ, रैप का. बचपन में तो दुपट्टा या शॉल ही सुना था. अब ये क्या बलाएं हैं.
स्कार्फ: बचपन में स्कूल ड्रेस के साथ सिर और कान पर बांधा करते थे. सर्दियों के टाइम पर. वो ऊनी स्कार्फ हुआ करता था. लेकिन आम तौर पर स्कार्फ पतले कपड़े के बने होते हैं. चौकोर या तिकोने होते हैं. साइज के हिसाब से इनको गले और सिर में बांधा जा सकता है. ये कॉटन, सिल्क, शिफॉन जैसे पतले कपड़ों के होते हैं.

स्टोल: ये दुपट्टे से छोटे होते हैं, लेकिन स्कार्फ से लंबे होते हैं. इनकी चौड़ाई कम और लम्बाई ज्यादा होती है. ये भी हल्के कपड़ों के बनते हैं. कन्धों पर लिए जाते हैं. फॉर्मल, इनफॉर्मल सब तरह के कपड़ों के साथ चल जाते हैं. स्टोल शब्द के बारे में कहते हैं कि ये रोमन शब्द स्तोला से बना है. रोम की महिलाएं अपने कन्धों के ऊपर कपड़ों की एक और लेयर डालती थीं. उसे स्तोला कहा जाता था.

रैप: ये फैंसी शब्द है. कमोबेश हर उस चीज़ के लिए इस्तेमाल होता जो आप अपने शरीर के ऊपरी हिस्से पर लपेट सकते हैं. शॉल हो या लंबा स्टोल. फ़र के बने स्टोल भी इनमें ही आते हैं. ये ऊनी कपड़ों के भी हो सकते हैं, और कॉटन वगैरह के भी. मौसम के अनुसार इनका इस्तेमाल होता है.

शॉल: ये ऊनी होते हैं अधिकतर. साइज हमेशा इतना बड़ा होता है कि आप अपने चारों तरफ इसे पूरा लपेट सकें और आपका शरीर का एक हिस्सा पूरा ढक जाए. आम तौर पर सर्दियों में इस्तेमाल किया जाता है इसे. लेकिन कुछ हल्के शॉल कुरते के साथ भी लिए जाते हैं.
दुपट्टा: ये तो पता होगा आपको. लहंगे, सलवार-कुरते, चूड़ीदार पजामा-कुर्ता के साथ पहने जाते हैं. दोनों कन्धों या एक कंधे पर रखा जाता है इन्हें. चौड़ाई इनकी कम होती है. लम्बाई काफी ज्यादा होती है. एक कंधे पर रखेंगे तो घुटनों तक लंबाई होगी इनकी. ऐसे समझ लीजिए. कई लोग साड़ी के साथ भी एक कंधे पर दुपट्टा रख लेते हैं.

इनफिनिटी स्कार्फ: बोनस में चलते चलते एक और गजब का एडिशन. ये होता है इनफिनिटी स्कार्फ. यानी ऐसा स्कार्फ जिसके दोनों छोर आपस में जुड़े होते हैं. इसे कई तरह से पहना जा सकता है. कपड़ा अगर सूटेबल हो तो उसका टॉप या स्कर्ट भी बना सकते. खुद ये वीडियो देख लीजिए, समझ जाएंगे.
वीडियो: 5 नैचुरल पेनकिलर्स जो आपको आसानी से आपके किचन में मिल जाएंगे