The Lallantop

बहन, ये स्कार्फ, स्टोल, शॉल और दुपट्टे में आखिर फ़र्क क्या होता है?

क्या लड़कों को कन्फ्यूज करने के लिए एक ही चीज के कई नाम रख दिए गए?

post-main-image
बायीं तरफ की तस्वीर में स्कार्फ सर पर बांधा गया है, जबकि दायीं तरफ अनुष्का शर्मा ने इसे गले में लपेट रखा है. (तस्वीर: पिक्साबे/यूट्यूब स्क्रीनग्रैब)
छोटी बहन कुर्ती पहनकर बाहर जा रही थी. मौसी ने कहा, दुपट्टा तो लेती जाओ कुर्ती पर. उसने कहा, मैं स्टोल डालूंगी. फिकर नॉट. और सर्र से निकल गई. पीछे से मौसी बड़बड़ाती रह गईं. क्या-क्या पहनते रहते आज कल के बच्चे.
बात सही भी है. ऑनलाइन शॉपिंग में 10 तरह के नाम दिखाई देते हैं. कपड़ों के. जिनके बारे में सुना भी नहीं. लेकिन ट्रेंड में रहते हैं. इसी ट्रेंड में नाम आता है स्टोल, स्कार्फ, रैप का. बचपन में तो दुपट्टा या शॉल ही सुना था. अब ये क्या बलाएं हैं.
स्कार्फ: बचपन में स्कूल ड्रेस के साथ सिर और कान पर बांधा करते थे. सर्दियों के टाइम पर. वो ऊनी स्कार्फ हुआ करता था. लेकिन आम तौर पर स्कार्फ पतले कपड़े के बने होते हैं. चौकोर या तिकोने होते हैं. साइज के हिसाब से इनको गले और सिर में बांधा जा सकता है. ये कॉटन, सिल्क, शिफॉन जैसे पतले कपड़ों के होते हैं.
Field 4346919 1920 700 स्कार्फ फॉर्मल और इनफॉर्मल दोनों तरीके के कपड़ों के साथ पहने जाते हैं. (सांकेतिक तस्वीर: Pixabay)

स्टोल: ये दुपट्टे से छोटे होते हैं, लेकिन स्कार्फ से लंबे होते हैं. इनकी चौड़ाई कम और लम्बाई ज्यादा होती है. ये भी हल्के कपड़ों के बनते हैं. कन्धों पर लिए जाते हैं. फॉर्मल, इनफॉर्मल सब तरह के कपड़ों के साथ चल जाते हैं. स्टोल शब्द के बारे में कहते हैं कि ये रोमन शब्द स्तोला से बना है. रोम की महिलाएं अपने कन्धों के ऊपर कपड़ों की एक और लेयर डालती थीं. उसे स्तोला कहा जाता था.
Stole 2 700 फिल्म ओम शांति ओम में दीपिका के इस एंट्री सीन में उन्होंने ड्रेस के साथ स्टोल डाल रखा है. (तस्वीर: यूट्यूब स्क्रीनग्रैब)

रैप: ये फैंसी शब्द है. कमोबेश हर उस चीज़ के लिए इस्तेमाल होता जो आप अपने शरीर के ऊपरी हिस्से पर लपेट सकते हैं. शॉल हो या लंबा स्टोल. फ़र के बने स्टोल भी इनमें ही आते हैं. ये ऊनी कपड़ों के भी हो सकते हैं, और कॉटन वगैरह के भी. मौसम के अनुसार इनका इस्तेमाल होता है.
Twilight 1678418 1920 700 ये रैप फर के भी हो सकते हैं, ऊनी भी, और कॉटन/क्रोशिया के भी. (सांकेतिक तस्वीर: Pixabay)

शॉल: ये ऊनी होते हैं अधिकतर. साइज हमेशा इतना बड़ा होता है कि आप अपने चारों तरफ इसे पूरा लपेट सकें और आपका शरीर का एक हिस्सा पूरा ढक जाए. आम तौर पर सर्दियों में इस्तेमाल किया जाता है इसे. लेकिन कुछ हल्के शॉल कुरते के साथ भी लिए जाते हैं.
दुपट्टा: ये तो पता होगा आपको. लहंगे, सलवार-कुरते, चूड़ीदार पजामा-कुर्ता के साथ पहने जाते हैं. दोनों कन्धों या एक कंधे पर रखा जाता है इन्हें. चौड़ाई इनकी कम होती है. लम्बाई काफी ज्यादा होती है. एक कंधे पर रखेंगे तो घुटनों तक लंबाई होगी इनकी. ऐसे समझ लीजिए. कई लोग साड़ी के साथ भी एक कंधे पर दुपट्टा रख लेते हैं.
Dupatta लहंगे के साथ भी कई तरह से दुपट्टा लिया जाता है. और सलवार-सूट के साथ तो पहनते ही हैं अधिकतर. (सांकेतिक तस्वीर: फिल्म ओम शान्ति ओम से स्क्रीनशॉट जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान दिखाई दे रहे हैं)

इनफिनिटी स्कार्फ: बोनस में चलते चलते एक और गजब का एडिशन. ये होता है इनफिनिटी स्कार्फ. यानी ऐसा स्कार्फ जिसके दोनों छोर आपस में जुड़े होते हैं. इसे कई तरह से पहना जा सकता है. कपड़ा अगर सूटेबल हो तो उसका टॉप या स्कर्ट भी बना सकते. खुद ये वीडियो देख लीजिए, समझ जाएंगे.



वीडियो: 5 नैचुरल पेनकिलर्स जो आपको आसानी से आपके किचन में मिल जाएंगे