The Lallantop
Logo

काम बराबर, फिर भी भारत में महिलाओं को 2.5 गुना कम सैलरी मिल रही है !

जानिए इंडिया डिस्क्रिमिनेशन रिपोर्ट 2022 के आकंड़े.

ऑक्सफैम इंडिया ने 'इंडिया डिस्क्रिमिनेशन रिपोर्ट 2022' को 2004-05 से 2019-20 तक के रोजगार और श्रम के सरकारी आंकड़ों का विश्लेषण करके तैयार किया है. इस रिपोर्ट के नतीजे देश में महिलाओं की कम श्रम शक्ति भागीदारी दर (एलएफपीआर) के पीछे एक बड़ा कारण भेदभाव को बताते हैं. इस रिपोर्ट में क्या क्या खुलासे हुए और किस आधार पर ये बनाई गई, जानने के लिए #ZananaRepublic का ये एपिसोड देखें.