The Lallantop

Gehraiyaan में Intimate scenes करने के लिए Deepika Padukone ने Ranveer Singh से इजाज़त ली?

सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका के बीच हुए इंटिमेट सीन को लेकर क्या कह रहे हैं लोग.

post-main-image
10 फरवरी को रिलीज हो रही है दीपिका - सिद्धांत की 'गहराइयां' (तस्वीर : फिल्म के पोस्टर से )
रिलेशनशिप्स में पसरी इनसिक्योरिटी पर किस तरह कुछ घटिया चुटकलों में ये कहा जाता है कि लड़कियों का क्या है, जैसे ही कोई और लड़का मिला, पुराने बॉयफ्रेंड को छोड़कर आगे बढ़ जाती हैं. तो हमने ये बात की कि भाई ब्रेक अप करके मूव ऑन करना अलग मसला है और रिलेशनशिप में एडल्ट्री, जिसे आम भाषा में चीटिंग कहते हैं वो अलग मसला है. और ये काम कोई भी कर सकता है, चाहे लड़का हो या लड़की. एक जनाब को जाने क्या बुरा लग गया कि उन्होंने कमेंट सेक्शन में आकर, हाथ जोड़कर भगवन से दुआ मांगी कि मेरे पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हो जाए. भाई साहब, इतनी शिद्दत से मांगना ही था तो सद्बुद्धि मांगते, आगे भी काम आता.
बात हुई एडल्ट्री की. यानी किसी रिश्ते में होते हुए या विवाहित होते हुए किसी और से संबंध रखना. इसी मसले पर एक फिल्म आ रही है दीपिका की- 'गहराइयां'. फिल्म का लगातार प्रमोशन तो चल ही रहा है. साथ ही म्यूजिक भी रिलीज होते जा रहे हैं. कल ही एक नया गाना रिलीज हुआ- बेकाबू. इस गाने में फिल्म के ट्रेलर की ही तरह तमाम इंटिमेट सीन्स हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका के बीच. और यही बात हमें इस टॉपिक पर ले आई है. टॉपिक इंटिमेट सीन्स का. और जब एक्ट्रेस इन सीन्स को करती हैं तो क्या कुछ सुनती हैं. खासकर तब, जब वो शादीशुदा हों. सिद्धांत  को चूमने पर दीपिका के लिए क्या बोली पब्लिक रिलीज हुए इस गाने पर आए कमेंट्स भी मैंने पढ़ लिए. आइए आपको कुछ से रूबरू करवाती हूं: - रणवीर को ये देखकर कितना ख़राब लग रहा होगा - मुझे यकीन है रणवीर इस गाने से बहुत चिढ़े होंगे - रणवीर इसे देख भी कैसे सकते हैं - वाह, रणवीर ने शादी के बाद भी अपनी पत्नी दीपिका को दूसरों से रोमैंस करने की  इजाज़त दे दी.
दीपिका कमेंट्स
सोशल मीडिया पर लोगों ने किए दीपिका - सिद्धांत  के इंटिमेट सीन पर कमेन्ट

- तुम शादीशुदा होकर ऐसे सीन्स कर रही हो, समाज तुमसे क्या सीखेगा? - इस फिल्म के बाद भी तुम और रणवीर साथ हो? उसने ये सब कैसे बर्दाश्त कर लिया? - अब जल्द ही एक नई फिल्म आने वाली है, डिवोर्स - रणवीर सिंह को जलाने के लिए इतनी पप्पी दी है
Deepika Comment
दीपिका और सिद्धांत के इंटिमेट सीन पर लोगों के कमेंट्स

इस तरह के ढेरों कमेंट इस गाने के नीचे भरे पड़े हैं. अधिकतर में यही लिखा है कि उन्हें रणवीर के लिए बुरा महसूस हो रहा है. एक जनाब तो ये भी पूछ रहे हैं- क्या रणवीर को पता है कि तुम इस तरह की हरकतें कर रही हो? नहीं भाई, रणवीर को तो पता ही नहीं कि उनकी पत्नी एक्ट्रेस हैं और किसी फिल्म में काम कर रही हैं.
हो सकता है इनमें से कई कमेंट मज़ाक में लिखे गए हों. लेकिन इस तरह का मज़ाक भी यही बताता है कि हमारी सामाजिक समझ जितनी छोटी है, उतनी ही छोटी हमारी सिनेमाई समझ भी है. दोनों पर एक-एक कर बात करते हैं. इंटिमेट सीन पर क्या बोलीं दीपिका  फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही दीपिका से एक सोशल मीडिया कमेंट दिखाते हुए पूछा गया कि क्या उन्होंने ये सीन्स करने के पहले रणवीर से इजाज़त ली थी. दीपिका ने जवाबा दिया: मुझे तो पता नहीं कि हम इस विषय पर चर्चा भी क्यों कर रहे हैं. मैं तो कोई कमेंट नहीं पढ़ती. मुझे यकीन है कि रणवीर भी नहीं पढ़ते. और, य़क! ये कितना बेवकूफाना है. ये इंटरव्यू बॉलीवुड बबल के साथ हो रहा था. और इंटरव्यू कंडक्ट कर रहे नयनदीप रक्षित ने उस वक़्त बड़ी अच्छी बात कही. कि पूछना तो ये भी चाहिए कि रणवीर ने गली बॉय में आलिया के साथ किसिंग सीन करने के पहले क्या दीपिका से इजाज़त ली थी.
Ranveer Deepika 02
दीपिका ने कहा - "मैं तो कोई कमेंट नहीं पढ़ती. मुझे यकीन है कि रणवीर भी नहीं पढ़ते."

मुझे उन लोगों के भोलेपन पर तरस आता है जिन्हें लगता है कि चूंकि वो इस बात में बिलीव करते हैं कि औरतों को सभी काम पति से पूछकर करने चाहिए, तो दीपिका और रणवीर को भी ऐसा ही लगता होगा. भाई, जब दीपिका और रणवीर ने एक दूसरे से शादी की थी तो वो कोई अरेंज्ड मैरिज नहीं थी. उन्हें ये पता था कि वो दोनों किस प्रोफेशन में हैं, उनका पास्ट क्या है और उनका फ्यूचर कैसा होगा. रणवीर खुद भी एक्टर हैं, उन्हें क्या पता नहीं होगा कि फिल्मों में इंटिमेट सीन्स भी कई बार डिमांड में होते हैं. और अगर फिल्म रिलेशनशिप जैसे मसले पर बनी है तो 2022 में रिलीज हो रही फिल्म में इंटिमेसी दिखाने के लिए दो फूलों का मिलन या अँधेरी रात में बिजली कड़कना तो नहीं ही दिखाएंगे न.
ये वैसा ही है कि कोई महिला टीचर हो तो अपने पति से पूछे कि आज स्कूल में बच्चों को 19 का पहाड़ा याद करवा दूं, तुम्हें कोई दिक्कत तो नहीं है ना? कोई महिला शेफ पूछे, आज अपने रेस्त्रों मेन्यू में कबाब रख लूं ना, तुम्हें कोई दिक्कात तो नहीं है? मैं ये कहने की कोशिश कर रही हूं कि वो इंटिमेट होने की एक्टिंग है, जो अच्छे तरीके से की गई है, न कि असल अफेयर है. और अपना काम करने के लिए, जो उसके करियर में, उसकी लाइफ में आवश्यक है, उसके लिए किसी को भी अपने पार्टनर की इजाज़त लेने की ज़रुरत नहीं है.
और वो वक़्त अब चला गया भाईसाब, सब हीरोइनें शादी करने के बाद घर संभालने लगती थीं और फ़िल्में करना छोड़ देती थीं. या सिर्फ तब फ़िल्में करती थीं जब उनका पति खुद एक्टर हो और उसी फिल्म में उनके अपोजिट कास्ट किया गया हो. करीना, दीपिका, अनुष्का देश की सबसे बड़ी अभिनेत्रियां हैं. वो शादीशुदा हैं और अपने करियर के पीक पर हैं. उनके लाइफ पार्टनर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, न कि चैलेंजिंग रोल्स से पीछे खींचते हैं. इंटिमेट सीन्स भी ऐक्टिंग का ही हिस्सा होते हैं  ये तो थी सामजिक समझ की बात. थोड़ी बात सिनेमा की भी. जैसा कि मैंने पहले ही कहा, इंटिमेट सीन्स की एक्टिंग करना और इंटिमेट होना, दो अलग-अलग बातें हैं. ये सीन्स मुश्किल होते हैं. गहराइयां फिल्म में अलग से इंटिमेसी डायरेक्टर को हायर किया गया है ताकि सीन्स अच्छे से शूट हो सकें. फिल्ममेकर का विजन भी डिस्टर्ब न हो, एक्टर्स कम्फ़र्टेबल भी रहें और जिस हद तक की सेक्शुअल टेंशन दिखाने का प्रयास है, उसे अचीव कर लिया जाए. मैं और आप सोच भी नहीं सकते हैं कि इसमें कितनी मेहनत लगती होगी. आप सोच रहे होंगे कि इंटिमेट सीन्स में रीटेक लेने में तो मज़ा ही आ जाता होगा. पर यकीन मानिए, ऐसा नहीं होता है. एक बार एक स्टोरी के सिलसिले में मेरी एक एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस से बात हुई थी. उन्होंने मुझे बताया कि जैसा स्क्रीन पर दिखता है, वैसा हम करते नहीं हैं. डायरेक्टर के पास चीजें फिल्माने के तरीके होते हैं.
Intimate Secen 04
गहराइयां फिल्म में अलग से इंटिमेसी डायरेक्टर को हायर किया गया है ताकि सीन्स अच्छे से शूट हो सकें। (तस्वीर : ऐमाजॉन प्राइम )

फिल्म के बारे में बात करते हुए दीपिका ने PTI से बताया था: फिल्म में इंटिमेसी के अलावा बहुत कुछ है, खासकर एक आधुनिक रिश्ते के चित्रण की बात करें तो. इंटिमेसी तो बस एक हिस्सा है.
तो हम ये बात याद रखें. और ये भी याद रखें कि दीपिका को अपना काम करने के लिए रणवीर से किसी इजाज़त की ज़रुरत नहीं है. न मुझे, न आपको.
क्या राय है आपकी? कमेंट बॉक्स में बताएं.