The Lallantop

नाचते हुए बेटी दोबारा न गिरे, उसके लिए पापा ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि छा गए

वीडियो को करीब डेढ़ करोड़ बार देखा जा चुका है.

post-main-image
फोटो वायरल वीडियो

पापा-बेटी. इंटरनेट पर ये सर्च करो तो खूब सारे इमोशनल कोट्स और वीडियो मिल जाते हैं. आज एक पापा और बेटी का बहुत ही प्यारा वीडियो छाया हुआ है. वीडियो में एक लड़की डांस करते-करते पीछे के स्पीकर से टकराकर गिर जाती है. उसको उस समय वहां मौजूद सभी लोग उठा लेते हैं. लेकिन बाद में उसके पापा पीछे आकर खड़े हो जाते हैं. ताकि अगर फिर से उनकी बेटी गिरने लगे तो वो उसे बचा लें.

वायरल वीडियो को अनीशा निशा नाम की मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. निशा के इंस्टाग्राम पर लगभग 43,000 फॉलोअर्स हैं. वीडियो निशा और उनके पापा का ही है. निशा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 

"मैं एक फैमिली फंक्शन में अपनी मां के लिए डांस कर रही थी. लेकिन दुर्भाग्य से मैं 100 लोगों के सामने डांस करते करते गिर गई. मेरे आसपास के लोग आए मुझे उठाया और गाना बंद कर दिया. लेकिन मैं एक मिनट में वापस खड़ी होकर डांस करने लग गई. लेकिन ये कहानी मेरी नहीं है. ये कहानी उस आदमी के लिए है जो अभी वीडियो में आए हैं. और मेरे पीछे खड़े हो गए. बस ये देखने के लिए की मैं वापस न गिर जाऊं. ये उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी किया है. मुझे सिखाया है कभी जिंदगी में हार नहीं माननी है. अब वीडियो में एक बार उनके चेहरे की तरफ देखिये. मेरे एक-एक कदम को कितने ध्यान से देख रहे हैं. कहीं मैं फिर से गिर न जाऊं. मेरे रक्षक, मेरे टीचर कितने प्यार से मेरे चेहरे को देख रहे हैं. हमेशा जब भी मैं किसी भी समस्या में होती हूं तो सबसे पहले ये मुझे बचाते हैं. मेरे पापा.!भगवान हमेशा हर जगह नहीं हो सकते हैं. इसलिए मेरे पापा हर जगह मेरे साथ हैं."

अनीशा के पापा का नाम अजय चावला है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

राधिका नाम की यूजर ने लिखा, 

"इस वीडियो ने मुझे रुला दिया."

एक यूजर ने लिखा, 

"एक बेटी के लिए उसके पापा दुनिया के सबसे बड़े हीरो होते हैं."

सूरज नाम के यूजर ने कहा,

 "भगवान की सही परिभाषा मां, पापा और टीचर है."

खबर लिखे जाने से अब तक वीडियो को 14.5 मिलियन यानी करीब 1.4 करोड़ बार देखा जा चुका है.

वीडियो: शादी के बीच दूल्हे ने छुए दुल्हन के पैर, वायरल वीडियो की पूरी कहानी