पीवी सिंधु (PV Sindhu) के कॉमनवेल्थ गेम्स (Common wealth games ) में गोल्ड जीतने का जश्न जारी है. एक खिलाड़ी की जीत के पीछे होते हैं कुछ लोग जो उन्हें तैयार करते हैं खेल के लिए. उनका सपोर्ट स्टाफ सिंधु के इन्हीं कुछ लोगों में आती हैं इवैंजलीन बद्दम (Evangeline Baddam) जो उनकी फिजियोथेरेपिस्ट हैं. कौन हैं इवैंजलीन बद्दम. देखिए वीडियो.