The Lallantop

मो. रहीस ने नाम विकास बताया, लड़की के परिवार से कहा- 'शादी नहीं कराई तो सिर तन से जुदा कर दूंगा'

आरोप है कि पहले अपनी पहचान बदलकर आरोपी ने पीड़िता से दोस्ती की थी.

post-main-image
आरोपी रहीस और बागपत के SP नीरज कुमार जादौन (साभार:आजतक)

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद आरोपियों ने 'सिर तन से जुदा' वाला नारा दिया. इसके बाद ये नारा देश के कई हिस्सों में अलग अलग प्रदर्शनों में सुनाई देने लगा. ये एक भड़काऊ नारा है जिसे देश का कानून किसी भी सूरत में इजाजत नहीं देता. लेकिन बीते हफ्ते इसी नारे से जुड़ी एक और खबर आई जो हैरान करने वाली थी. 

उत्तर प्रदेश के बागपत (Bagpat) में एक लड़की और उसके परिवार को एक युवक ने धमकी दी. बताया जा रहा है कि आरोपी, पूरे परिवार को कई दिनों से परेशान कर रहा था. और उसने लड़की समेत पूरे परिवार को सिर तन से जुदा करने की धमकी दी थी. बताया जा रहा है कि ये धमकी आरोपी ने 18 जुलाई को दी थी. पुलिस ने आरोपी को 2 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया.

नाम बदलकर शादी की बात 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने पहले नाम बदलकर पीड़िता से दोस्ती की थी. आरोपी का असली नाम मोहम्मद रहीस है. आरोप है कि रहीस पहले पीड़िता को शादी का झांसा देकर 30 मई को उत्तराखंड ले गया था. जहां पीड़िता को उसकी असली पहचान पता चली. जिससे वो नाराज हो गई. पीड़िता ने अपने बयान में बताया,

"उसने मुझे अपना नाम विकास बताया था. और मुझे कहा कि वो मुझसे शादी करेगा. मुझे झूठ बोलकर लेकर गया. मुझे कई जगह घूमाया, कभी अपनी बुआ के घर तो कभी किसी दोस्त के घर. वो मुझे धमकी देता था हर वक्त. पहले जब पुलिस में शिकायत हुई तो उस वक्त उसने मुझे धमकी दी थी कि मेरे खिलाफ बोला तो जान से मार दूंगा."  

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के घरवालों ने पुलिस की मदद से लड़की को एक महीने बाद घर बुलाया गया. उस समय लड़की के बयान की वजह से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई. तभी से आरोपी उन्हें परेशान कर रहा था. लड़की के पिता ने बताया,

 "कुछ दिन पहले मैं अपनी पत्नी के साथ दिल्ली जा रहा था. तब रहीस वहां रास्ते में मिला और उसने कहा कि आपकी लड़की को मैं फिर से लेकर जाऊंगा. वो मेरे साथ ही जाएगी. अगर लड़की मेरे साथ नहीं जाएगी तो मैं उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दूंगा. मेरे पास उसके फोटोज़ हैं. और आपका सिर धड़ से अलग कर दूंगा. आपका एक बच्चा है देख लेना आप. उसने मेरी पत्नी से भी बदतमीज़ी की और फिर एक ऑटो आया और वहां से भाग गया. जब वो पहली बार हमसे मिला था तब उसने अपना नाम विकास बताया तो और कहा था कि वो पंडित का बेटा है. लेकिन असल में उसका नाम रहीस है."  

पुलिस ने दी जानकारी 

ये मामला बागपत के खेकड़ा थाने में दर्ज है. बागपत के SP नीरज कुमार जादौन ने बताया,  

“जून की शुरुआत में एक तहरीर दी गई थी थाने में कि उनकी लड़की मिसिंग है. उस समय FIR दर्ज की गई थी. लेकिन जब लड़की मिली तो उसने अपने बयान में बताया था कि वो अपनी मर्जी से लड़के के साथ गई थी. फिर कोर्ट में इस केस को खत्म कर दिया गया था. इस मामले में हम गहनता से जांच कर रहे हैं. जो भी सबूत सामने आएंगे उसके बाद लड़के के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी.”

आरोपी के कपड़े ट्रोल 

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी की फोटो सामने आई. जिसने उसने जींस, टीशर्ट पहनी थी. आरोपी की जींस पर लिखा मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल है. मैसेज पर लिखा था, 'बैड चॉइस मेक गुड स्टोरी' यानी बुरा रास्ता चुनने वाले आदमी अच्छी कहानी बनाते हैं. 

आरोपी रहीस की जींस पर लिखा मैसेज वायरल (साभार:आजतक)

 पुलिस के मुताबिक आरोप है कि 23 अगस्त को आरोपी रहीस ने पीड़िता की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. पुलिस इस मामले में रहीस का फोन चेक कर रही है. 

वीडियो झारखंड: शाहरुख ने कैसे जलाया? पीड़िता ने सुनाई आपबीती