The Lallantop

सोते समय गैस पास होने से परेशान हैं, ये तरीके पेट को रखेंगे एक सेट

रात में सोते समय गैस पास होने से परेशान हैं? पेट में दर्द होता है और गैस में बहुत बदबू आती है, डॉक्टर से समझिये इन लक्षणों के बारे में.

post-main-image
gas problem while sleeping

आज सेहत में एक ऐसी प्रॉब्लम के बारे में बात करेंगे जिससे जूझने वाला इंसान तो परेशान होता ही है, उसकी बगल में सोने वाला और ज़्यादा परेशान होता है. आप सही सोच रहे हैं, हम खर्राटे की बात नहीं कर रहे. सोते हुए गैस पास होने पर चर्चा होने वाली है. बहुत लोग इससे बड़े परेशान हैं. जैसे हमारे व्यूअर आनंद. 40 साल के हैं. वो काफ़ी समय से इस दिक्कत का सामना कर रहे हैं. रात में वो कुछ भी खाएं, सोते समय उन्हें बहुत गैस बनती है. पेट में दर्द होता है. 

आनंद जानना चाहते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है और इससे बचने के लिए वो क्या कर सकते हैं. तो डॉक्टर से जानिए सोते हुए गैस पास होने की समस्या क्यों होती है. क्या गलतियां अवॉइड करनी चाहिए? डॉक्टर को दिखाना कब ज़रूरी है? और इसका बचाव क्या है.

सोते हुए गैस पास होने की समस्या क्यों होती है?
जानिए डॉ. सुश्रुत सिंह से.

 

(Dr. Sushrut Singh, Additional Director, Gastroenterology, Fortis, Noida)
(डॉ. सुश्रुत सिंह, एडिशनल डॉयरेक्टर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, फोर्टिस, नोएडा )

थोड़ी बहुत गैस पास होना आम बात है. खाने में मौजूद कार्बोहाइड्रेट जब पेट में नहीं पचता है, तब हमारे पेट में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया इसके साथ रिएक्ट करके कुछ गैस बनाते हैं. जैसे कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रोजन. दिक्कत की बात तब है जब इसकी वजह से पेट में दर्द हो, नींद खुले, खाना न पचे या गैस में बहुत बदबू आए.

क्या गलतियां अवॉइड करनी चाहिए?
ये एक जीवनशैली से जुड़ी समस्या है. अगर आपकी जीवनशैली गड़बड़ है तो आपको ये दिक्कत हो सकती है. कुछ तरीके के खाने, जैसे चना, राजमा, प्रोटीन वाली डाइट खाने से भी ऐसा होता है. रात में ज़्यादा नॉन वेज या दाल खाना भी इसकी बड़ी वजह है. इसके अलावा सही से नींद न लेने या एंग्जायटी से भी ये समस्या हो सकती है. शराब, तंबाकू, फ़ास्ट और प्रॉसेस्ड फ़ूड जैसे पैकेट में मिलने वाला खाना, पिज़्ज़ा, बर्गर भी इसके कारण हैं. कोल्ड ड्रिंक्स और खाना खाने के बाद अगर देर रात स्नैक खाते हैं तो भी ये समस्या हो सकती है.

डॉक्टर को दिखाना कब ज़रूरी है?
अगर गैस में बहुत बदबू आती है. सूजन के साथ गैस हो रही है. पेट में दर्द होता है. भूख कम हो रही और  वजन कम हो रहा है. मोशन में खून आता है या कोई और बीमारी है जिसके बाद ये समस्या शुरू हुई है. कुछ बीमारियों में गैस की समस्या एक बड़ा लक्षण है. जैसे गेहूं के प्रोटीन से एलर्जी, IBS( इर्रिटेबल बॉवल सिंड्रोम)  या IBD (इंफ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज़). इसमें आंतों में अलसर बन सकता है और स्टूल में खून आ सकता है.

बचाव
अगर गैस ज्यादा बनती है तो अपनी जीवनशैली सुधारें. जैसे मसालेदार, फैट वाला खाना या पैकेट में मिलना वाला खाना न खाएं. अगर आप लैक्टोज़ इन्टॉलरेंस (Lactose Intolerant) हैं तो दूध न पिएं. ज़्यादा कार्बोहाइड्रेट या फाइबर का सेवन न करें. देर रात में स्नैक्स, कोल्ड ड्रिंक्स, चाय या कॉफ़ी का सेवन भी न करें

सोते हुए ज़्यादा गैस बनना पेट से जुड़ी किसी दूसरी बीमारी का बड़ा लक्षण हो सकता है. इसलिए इसे नज़रअंदाज़ न करें. अगर ऐसा हो रहा है तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाएं.