The Lallantop
Logo

सेहत: अचानक शराब छोड़ने पर होता क्या होता है? किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

Alcohol Withdrawal क्या होता है? इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

किसी भी नशे को अचानक छोड़ने पर कुछ लक्षण महसूस होते हैं. कभी-कभी ये बहुत गंभीर होते हैं. ऐसी ही एक स्थिति को ऐल्कोहॉल विड्रॉल (alcohol withdrawal) कहते हैं. अचानक शराब की लत छोड़ने की कोशिश के दौरान ऐसा होता है. सेहत के आज के एपिसोड में इसके बारे में विस्तार से जानेंगे. वीडियो देखिए.