एक्टर रणवीर सिंह कुछ दिन पहले अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में थे. उनके शूट की फोटोज सोशल मीडिया पर भयानक छाई हुई थीं. लेकिन अब रणवीर सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि मुंबई में उनके खिलाफ उनके शूट को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. खबरों के मुताबिक मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि सोमवार 25 जुलाई को उनके पास एक शिकायत आई. इसमें रणवीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई. शिकायत में रणवीर सिंह पर महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
न्यूड फोटोशूट पर रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज, कहा- 'महिला की भावनाओं को ठेस पहुंची'
ये शिकायत मुंबई उपनगर के एक NGO के पदाधिकारी ने की है. शिकायतकर्ता BJP के नेता और अधिवक्ता अखिलेश चौबे हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये शिकायत मुंबई उपनगर के एक NGO के पदाधिकारी ने की है. शिकायतकर्ता BJP के नेता और अधिवक्ता अखिलेश चौबे हैं. उनकी शिकायत को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा,
"सोमवार को हमें एक आवेदन मिला. आवेदन NGO से जुड़े एक व्यक्ति ने भेजा था. हमने अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की है. और मामले की पूछताछ जारी है."
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आवेदन में लिखा था कि सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की न्यूड फोटोज की वजह से महिलाओं की भावना को ठेस पहुंची है. उनकी गरिमा और नम्रता को भंग किया गया है. इसके साथ शिकायत में रणवीर सिंह के ऊपर IPCकी कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई है.
दीपिका पादुकोण ने ही कहा थाहालांकि दीपिका ने ही रणवीर को ये शूट करने के लिए उकसाया था. इंडिया टुडे से जुड़ीं निराली कनाबारी की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट पर फोटोज आने से पहले दीपिका ने ये फोटोज देख ली थीं और रणवीर की तारीफ की थी. दीपिका ने हमेशा से रणवीर का साथ दिया है. इसलिए जब कुछ अलग करने की बात आई तो वो पीछे नहीं हटीं.
वापस चलते हैं रणवीर सिंह के फोटोशूट की तरफ. पिछले हफ्ते रणवीर सिंह ने पेपर मैग्ज़ीन के लिए Nude Photoshoot करवाया था. इन सभी तस्वीरों पर लोगों ने जमकर रिएक्शंस दिए थे. जानकारी के मुताबिक रणवीर सिंह का ये फोटोशूट 70 के दशक में अमेरिका के पॉप आइकॉन रहे आइकन रहे बर्ट रेनॉल्ड्स को श्रद्धांजलि थी. बर्ट ने 1972 में कॉस्मोपॉलिटन मैग्ज़ीन के लिए इसी तरह का फोटोशूट करवाया था.
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जिससे आ रही 'कभी खुशी कभी गम' वाली वाइब्स