यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमती नगर में एक महिला पुलिसकर्मी के यौन शोषण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जब पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने आरोपी का विरोध किया तो वो खुद को डिप्टी कमिश्नर बताकर रौब झाड़ने लगा. गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला महिला पुलिसकर्मी के यौन शोषण का आरोपी डिप्टी कमिश्नर नहीं बल्कि एक कारोबारी है.
महिला पुलिसकर्मी का यौन शोषण कर खुद को डिप्टी कमिश्नर बताने वाला शख्स पकड़ा गया
ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मी के साथ गलत व्यवहार किया.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, घटना 19 जुलाई की है. गोमती नगर के एक इलाके में गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी. पीड़ित पुलिस कर्मी की चेकिंग में ड्यूटी लगी थी. चेकिंग के दौरान एक कार नो पार्किंग एरिया में खड़ी थी. महिला पुलिसकर्मी कार के पास गई और गाड़ी में बैठे शख्स से गाड़ी को वहां से हटाने के लिए कहा. आरोपी कार से उतरा और खुद को डिप्टी कमिश्नर बताने लगा. वो पुलिसकर्मी से बदतमीज़ी करने लगा और उन्हें गलत तरीके से छूने लगा. पीड़िता ने इस बात की जानकारी थाने में दी, इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आज तक के आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, आरोपी शख्स का नाम विक्रांत सिंह है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने जांच की तो उसके डिप्टी कमिश्नर होने की बात झूठ निकली. खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाले यौन शोषण के आरोपी की पहचान कानपुर के रहने वाले एक कारोबारी के तौर पर हुई.
पुलिस ने पीड़ित महिला पुलिसकर्मी की शिकायत के आधारा पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 (सरकारी कर्मचारी को काम करने से रोकना) और 354 (यौन शोषण)के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ज़नाना रिपब्लिक: महिलाओं को रेप की धमकी देना, भारत में इतना आम क्यों हो रहा है?