कई उठा-पटक मचाने के बाद आखिरकार साल 2020 जाने वाला है. कुछ घंटे ही बाकी हैं. 2021 कैसा रहेगा, कुछ नहीं कह सकते. केवल दुआ करते हैं कि 2020 जैसा तो कतई न हो. खैर, अब ये साल तो जा ही रहा है, तो सोचा कि क्यों न इसे अच्छे से अलविदा कहा जाए. थोड़ी मेमोरी को रिवाइंड कर लिया जाए. हमने ऐसा ही किया, तो पाया कि इस साल कई औरतें ऐसी रहीं, जिन्होंने कई-कई दिनों तक हेडलाइन्स में कब्ज़ा जमाए रखा. वैसे तो लिस्ट काफी लंबी है, लेकिन बात 2020 की हो रही है, तो सोचा कि क्यों न 20 औरतों के बारे में आपको बताया जाए. तो ये रही उन 20 औरतों की लिस्ट, जिन्होंने इस साल खूब सुर्खियां बटोरी-
रायता फैलाने वाली कंगना से लेकर बहादुर ज्योति तक- 2020 की 20 औरतें
किसी ने कुछ हासिल किया, तो किसी ने देश की नाक में दम किया.

# निर्मला सीतारमण
भारत की वित्त मंत्री हैं, तो ज़ाहिर सी बात है कि इकॉनमिक मुद्दों की वजह से खबरों में रहीं. इस साल भारत की GDP यानी सकल घरेलू उत्पाद में गिरावट हुई. वित्त वर्ष 2020-21 की पहली और दूसरी, दोनों ही तिमाही में GDP के आंकड़े नेगेटिव में रहे. दो तिमाही में नेगेटिव ग्रोथ का मतलब होता है टेक्निकल रिसेशन. मतलब कि इस डेटा के बाद अब भारत आधिकारिक रूप से मंदी की गिरफ़्त में आ चुका है. ये निर्मला के कार्यकाल में हुआ. अब इसमें उनका कितना दोष है, कहा नहीं जा सकता, लेकिन वित्त मंत्री होने के चलते वो आंसरेबल हैं. और इसी वजह से उनसे सोशल मीडिया के ज़रिए लोग अक्सर सवाल पूछते रहे. अगस्त में उन्होंने देश की गिरती अर्थव्यवस्था का ज़िम्मेदार कोरोना को बताया. ये भी कहा कि कोरोना 'एक्ट ऑफ गॉड' है. उनके इस बयान पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. दिसंबर में फोर्ब्स ने दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट निकाली, जिसमें निर्मला 41वें नंबर पर रहीं.

निर्मला सीतारमण ने कोरोना को 'एक्ट ऑफ गॉड' कहा था. (फोटो- PTI)
# लक्ष्मी अग्रवाल
एसिड अटैक सर्वाइवर हैं. इनकी लाइफ पर ही फिल्म 'छपाक' बनी है. ये फिल्म जनवरी 2020 में रिलीज़ हुई थी. हालांकि 'छपाक' में लक्ष्मी के किरदार का नाम मालती रखा गया था. फिल्म के ज़रिए लक्ष्मी के साथ हुई एसिड अटैक की घटना और उसके बाद का उनका संघर्ष दिखाया गया था. इसी फिल्म की वजह से लक्ष्मी साल के पहले महीने कई दिनों तक खबरों में थीं. साल 2005 में, जब लक्ष्मी 15-16 साल की थीं, तब एक आदमी ने उनके ऊपर एसिड फेंक दिया था. इस वजह से क्योंकि उन्होंने उस आदमी के शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. हमले के बाद लक्ष्मी ने अपराधी की सज़ा दिलवाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. साथ ही एसिड की बिक्री पर रोक लगाने के लिए भी कोर्ट के चक्कर काटे थे.

लक्ष्मी 15-16 साल की थीं, तब उनके ऊपर एसिड अटैक हुआ था. (फोटो- इंस्टाग्राम)
# दीपिका पादुकोण
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए साल की शुरुआत ही ट्रोलिंग से हुई थी. जनवरी में उनकी फिल्म 'छपाक' आने वाली थी. इधर 5 जनवरी की शाम JNU में हिंसा हुई. कुछ नकाबपोशों ने स्टूडेंट्स और टीचर्स पर हमला किया. घटना के बाद JNU के स्टूडेंट्स का प्रोटेस्ट शुरू हुआ. 7 जनवरी की शाम दीपिका पादुकोण भी JNU पहुंचीं. स्टूडेंट्स को मौन समर्थन दिया. इसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. कहा कि उनकी हरकतों की वजह से पाकिस्तान भी हंस रहा है. उनके लिए गंदे-गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया गया. कुछ ने कहा कि दीपिका ने फिल्म के प्रमोशन के लिए JNU हिंसा जैसी संवेदनशील घटना का इस्तेमाल किया. हालांकि कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने दीपिका को सपोर्ट किया था. कुछ ने 'छपाक' फिल्म का बहिष्कार करने तक की बात कर दी. ट्विटर पर #BoycottChhapaak भी ट्रेंड किया था.

बाएं से दाएं: दीपिका पादुकोण JNU में (फोटो- ट्विटर). दीपिका को JNU जाने पर काफी ट्रोल किया गया था (फोटो- PTI)
# बिलकिस दादी
दिल्ली का शाहीन बाग इलाका. यहां CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कई दिनों तक प्रदर्शन चला. इसमें कई 'दादियां' भी धरने पर बैठीं. इनकी तस्वीरें भी वायरल हुईं. इन्हीं में शामिल थीं बिलकिस. 82 बरस की हैं. लोग इन्हें बिलकिस दादी के नाम से भी जानते हैं. तस्वीरें सामने आने के बाद बिलकिस को शाहीन बाग प्रोटेस्ट के चेहरे के तौर पर पहचान मिली. नाम इतना हुआ कि इन्हें टाइम मैगजीन ने अपनी सालाना लिस्ट में भी जगह दी. कौन-सी लिस्ट? दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट. इसके बाद BBC ने भी 2020 में दुनियाभर की 100 सबसे प्रभावशाली औरतों की लिस्ट निकाली थी. इसमें भारत की चार औरतें शामिल थीं, इन चार में से एक नाम बिलकिस का भी था.

बिलकिस दादी शाहीन बाग प्रोटेस्ट का चेहरा बन गई थीं. (फोटो- PTI)
# कनिका कपूर
सिंगर हैं. 'बेबी डॉल मैं सोने दी' गाने से फेमस हुई थीं. भई मार्च का महीना तो कनिका की खबरों से ही पटा पड़ा था. क्योंकि वो कोरोना पॉज़िटिव पाई गई थीं. कोरोना का शिकार होने वाली पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन से लौटने के बाद कनिका कोरोना पॉज़िटिव पाई गई थीं, इसी बीच वो कुछ पार्टियों में भी शामिल हुई थीं. हालांकि कनिका ने बाद में कहा था कि वो सिर्फ एक पार्टी में शामिल हुई थीं. जिस पार्टी में शामिल होने की बात उन्होंने कही थी उसमें कई ऑफिसर और नेता लोग भी शामिल थे. जैसे- वसुंधरा राजे, दुष्यंत सिंह. सबने कनिका के संक्रमित होने के बाद खुद को आइसोलेटेड कर लिया था. कनिका का करीब छह से आठ बार कोरोना टेस्ट हुआ. हर टेस्ट पर ब्रेकिंग न्यूज़ बनी. लगातार दो रिपोर्ट्स निगेटिव आने के बाद वो 6 अप्रैल को अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं.

कनिका कपूर को भी कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद जमकर ट्रोल किया गया था. (फोटो- इंस्टाग्राम)
# सफूरा ज़रगर
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की पीएचडी स्कॉलर हैं. 27 बरस की हैं. फरवरी में नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसा हुई थी. दिल्ली पुलिस ने अप्रैल में सफूरा को इस हिंसा के तहत गिरफ्तार किया, उन पर हिंसा में हाथ होने का आरोप लगा. अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ. गिरफ्तारी के बाद खबर आई कि सफूरा प्रेगनेंट हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके बारे में अनाप-शनाप लिखना शुरू कर दिया. उनके बच्चे के अस्तित्व पर सवाल उठाए. उसे ‘नाजायज़’ कहा. कुछ ने कहा कि बिना शादी के ही सफूरा मां बन गईं? कुछ ने कहा कि शाहीन बाग में उन्हें प्रेगनेंट किया गया. लोगों ने शाहीन बाग को अय्याशी का अड्डा भी कह डाला. खैर, मामला सामने बढ़ने पर दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने इस पर संज्ञान लिया था. दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल को नोटिस भेजा था. सफूरा को जून में दिल्ली हाई कोर्ट ने ज़मानत दे दी थी. अभी वो ज़मानत पर कोर्ट से बाहर हैं और उनके बच्चे का जन्म हो चुका है.

सफूरा ज़रगर को UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया था (फोटो- फेसबुक)
# साइकिल गर्ल ज्योति
कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन हुआ था. कई मज़दूर काम बंद होने के चलते बड़े शहरों से अपने घर लौट गए. न बस चल रही थी, न ट्रेन. ऐसे में हज़ारों की संख्या में मज़दूर पैदल चलकर जाने पर मजबूर हुए. पैदल पलायन की कई तस्वीरें सामने आईं. इन तस्वीरों में एक तस्वीर थी 15 साल की ज्योति कुमारी की. गुरुग्राम में फंसी ज्योति ने अपने असहाय पिता को साइकल पर बिठाकर सिर्फ सात दिन में 1200 किलोमीटर की दूरी नाप दी. और अपने घर दरभंगा पहुंची. ज्योति की तस्वीर और कहानी देखते ही देखते वायरल हो गई. कई लोग उसकी मदद के लिए आगे आए. 'दी लल्लनटॉप' की टीम बिहार की चुनावी यात्रा के दौरान ज्योति के घर गई. पता चला कि गरीबी में पलने वाली ज्योति का परिवार अब तरक्की कर रहा है. पहले जहां परिवार एक कमरे के घर में रहता था, तो अब उनके पार निर्माणाधीन दो मंजिला घर है.

लॉकडाउन में ज्योति अपने पिता को साइकिल में 1200 किमी तक घर लेकर गई थीं. (फोटो- ट्विटर)
# के.के. शैलजा
केरल की हेल्थ मिनिस्टर हैं. CPI(M) की नेता हैं. केरल में कोरोना वायरस से अच्छी तरह से निपटने के चलते कई बार खबरों में आईं. केरल, भारत का पहला ऐसा राज्य था, जहां कोरोना का पहला कन्फर्म केस मिला था. इस साल जनवरी में. लेकिन अभी के आंकड़ों को लेकर देश के बाकी राज्यों से इसकी तुलना करें, तो केरल में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या काफी कम है. जो अच्छी बात है. इसका क्रेडिट जाता है के.के. शैलजा ने. जो समय रहते इस बीमारी से निपटने के लिए संभावित ज़रूरी कदम उठाती रहीं. दुनिया भर में शैलजा की तारीफ हुई. 'द न्यूज़ मिनट' की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में शैलजा को UN पब्लिक सर्विस डे के मौके पर पैनलिस्ट के तौर पर शामिल किया गया. UK की प्रोस्पेक्ट मैगज़ीन ने उन्हें कोविड-19 की 'टॉप थिंकर' कहा. द गार्जियन में शैलजा के लिए एक लंबा सा फीचर लिखा गया, जहां उन्हें 'दी कोरोना वायरस स्लेयर' कहा गया, यानी कोरोना की हत्या करने वाला कहा गया. फाइनेंशियल टाइम्स मैगज़ीन ने उन्हें 2020 की 12 सबसे प्रतिभाशाली औरतों में शामिल किया.

के.के. शैलजा को केरल में कोरोना कंट्रोल करने के लिए काफी तारीफ मिल रही है. (फोटो- फेसबुक)
# रिया चक्रवर्ती
एक्ट्रेस हैं. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थीं. सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने रिया पर सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगाए. पैसे हड़प करने के, टॉर्चर करने के भी आरोप लगाए. इसके बाद रिया के खिलाफ केस दर्ज हुआ. CBI और ईडी ने जांच शुरू की. ड्रग वाला एंगल सामने आया. उसके बाद NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने भी मामले की जांच शुरू कर दी. रिया के ऊपर सुशांत के लिए ड्रग्स मुहैया कराने के आरोप लगे. उन्हें NCB ने गिरफ्तार किया. रिया करीब एक महीने तक जेल में रहीं. बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहाई मिल गई. रिया का नाम जब सुशांत केस में पहली बार सामने आया, तब सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके खिलाफ तरह-तरह की खूब बातें लिखीं. उन्हें 'डायर', 'हत्यारी', 'लालची', 'गोल्ड डिगर' कहा गया. लोगों ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज करके रेप तक की धमकी दी. अगर ये देखा जाए कि इस साल किस भारतीय महिला को सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया, तो शायद रिया का नंबर सबसे पहले होगा. खैर, अभी वो ज़मानत पर रिहा हैं. और जांच चल रही है.

रिया चक्रवर्ती के ऊपर सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगे थे (फोटो- PTI).
# रूपल पटेल
एक्ट्रेस हैं. 'साथ निभाना साथिया' की कोकिला बेन के रोल से बड़ी फेमस हुई थीं. खैर, सीरियल तो 2017 में ही खत्म हो गया था, लेकिन कोकिला बेन का ‘रसोड़े में कौन था?’ वाला डायलॉग इस साल जमकर वायरल हुआ. ऑनलाइन क्रिएटर यशराज मुखाते ने इस डायलॉग को वीडियो का फॉर्म दिया और अपने यू-ट्यूब चैनल पर डाला. और देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया. और इसी के साथ खबरों में छा गईं कोकिला बेन यानी रूपल पटेल. बॉलीवुड को कई सारे संजीदा कलाकर मिले हैं NSD यानी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से. रूपल भी इसी NSD का प्रॉडक्ट हैं. मुंबई में जन्मी रूपल ने वहीं से पढ़ाई की और उसके बाद एक्टिंग के गुर सीखने NSD पहुंचीं. वहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने डायरेक्टर श्याम बेनेगल की फिल्म 'अंतरनाथ' में काम किया. उसके बाद कई फिल्म और सीरियल में काम कर चुकी हैं.

रूपल पटेल ने NSD से एक्टिंग सीखी थी. (फोटो- फेसबुक)
# सरोज खान
इस साल बहुत से नामी लोग हमें छोड़कर हमेशा के लिए चले गए. इन लोगों में फेमस डांसर-कोरियोग्राफर सरोज खान का नाम भी शामिल है. उन्होंने 3 जुलाई को 71 बरस की उम्र में आखिरी सांस ली. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. वैसे इसके कुछ दिन पहले से ही वो अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. सरोज खान को बॉलीवुड में ‘डांस की गुरू’ कहा जाता था. कहा जाता है कि अपने करियर में उन्होंने करीब 2000 गाने कोरियोग्राफ किए थे. सरोज बेस्ट ने कोरियोग्राफी के लिए तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था. करियर की शुरुआत हुई थी बैकग्राउंड डांसर के तौर पर. कई रियलिटी शो में जज भी रहीं. उनका खुद का एक शो ‘नचले वे विद सरोज खान’ भी आया था. उन्होंने ‘एक दो तीन’, ‘हम को आज कल है इंतज़ार’, ‘धक धक करने लगा’, ‘चोली के पीछे क्या है’, ‘डोला रे डोला’, ‘निंबुड़ा’जैसे कई फेमस डांस नंबर्स दिए थे.

अपने करियर में उन्होंने करीब 2000 गाने कोरियोग्राफ किए थे. (फोटो- PTI)
# अनुष्का शर्मा
एक्ट्रेस हैं. प्रड्यूसर भी हैं. वैसे इस साल उनकी ऐसी कोई फिल्म नहीं आई, जिसमें उन्होंने एक्टिंग की हो. लेकिन फिर भी बराबर खबरों में बनी रहीं. कैसे? अपनी सीरीज़ 'पाताल लोक' और फिल्म 'बुलबुल' के लिए. इन दोनों की प्रड्यूसर अनुष्का ही हैं. दोनों ने ही फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स में कई सारे अवॉर्ड्स अपने नाम किए. वहीं पर्सनल लाइफ के कुछ इंसिडेंट्स की वजह से भी अनुष्का हेडलाइन्स में रहीं. जैसे- IPL के एक मैच में विराट कोहली की बैटिंग देखकर कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने एक बात कह दी थी. कहा था कि लॉकडाउन में विराट ने केवल अनुष्का की बोलिंग की प्रैक्टिस की. सुनील गावस्कर इस कमेंट को सेक्सिस्ट कहा गया. आरोप लगे कि वो अनुष्का को बेवजह टारगेट कर रहे हैं. अनुष्का ने भी इसका जवाब दिया था. कहा था कि एक पति के खेल के लिए पत्नी को दोषी ठहराते हुए ऐसा स्टेटमेंट कैसे दे दिया? ये जान लें कि सुनील गावस्कर लॉकडाउन के दौरान वायरल हुए एक वीडियो को लेकर कमेंट कर रहे थे, जिसमें विराट और अनुष्का साथ में क्रिकेट खेलते नज़र आ रहे थे. बाद में गावस्कर ने भी इस बात को साफ किया.

अनुष्का के प्रेगनेंट होने पर विराट कोहली ने पेटरनिटी लीव ली, तब भी अनुष्का को ट्रोल किया गया था. (फोटो- इंस्टाग्राम)
इसके अलावा अनुष्का प्रेगनेंट भी हैं. उन्होंने और विराट ने कुछ ही महीने पहले सोशल मीडिया के ज़रिए इस बात की जानकारी दी थी. इसके बाद विराट ने पैटरनिटी लीव भी अप्लाई की थी. इस वजह से भी लोगों ने विराट समेत अनुष्का को ट्रोल किया था.
# कंगना रनौत
एक्ट्रेस हैं. तगड़ी एक्ट्रेस हैं. अब ये भी बताना होगा कि ये खबरों में क्यों रहीं. इन्होंने तो साल भर इतना रायता फैलाया है कि हम दो पैरा में समेट ही नहीं सकते. खैर, फिर भी. कोशिश करते हैं. रायते पर बाद में जाएंगे, पहले ये जान लें कि कंगना के साल की शुरुआत तो एकदम बढ़िया रही. जनवरी में पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित हुईं. यहां तक तो सब बढ़िया है. और ये अवॉर्ड पाना वाकई गर्व की बात है. इसके बाद अब रायते पर लौटते हैं. कंगना सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. इस साल भी रहीं. जून में जब सुशांत की मौत की खबर सामने आई, तो कंगना ने बॉलीवुड के कई नामी लोगों पर सुशांत को फिल्में न देने के आरोप लगाए. कहा कि इन बड़े प्रोडक्शन हाउस की वजह से ही सुशांत आज इस दुनिया में नहीं हैं. करण जौहर पर तो बहुत कुछ-कुछ कहा. फिर लगातार बोलीं. कई मीडिया चैनलों में इंटरव्यू दिया. कहा था कि सुशांत के मामले में पुलिस को भी बयान देंगी.
इसके बाद आई बारी शिवसेना के साथ हुई भसड़ की. कंगना ने ट्वीट कर मुंबई को PoK कह दिया. शिवसेना ने विरोध किया. ट्विटर पर वॉर शुरू हो गया. ककंगना ने ये भी आरोप लगाया कि बहुत से लोग उन्हें मुंबई न आने के लिए धमकी दे रहे हैं. कंगना ने केंद्र सरकार से सुरक्षा मांगी, तो उन्हें Y कैटेगिरी सुरक्षा दी गई. फिर BMC ने मुंबई में कंगना के दफ्तर पर JCB चलवा दी. ये कार्रवाई BMC ने कथित अवैध निर्माण का हवाला देकर की. कंगना ने फिर ट्वीट पर ट्वीट किए. और दफ्तर तोड़ने वाला मामला पहुंच गया बॉम्बे हाई कोर्ट के पास.

कंगना रनौत ने इस साल भयानक ट्वीट किए, इतने कि कुछ के चलते उन पर केस भी हो गए. (फोटो- PTI)
इसके अलावा कंगना ने बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन को लेकर भी लगातार ट्वीट किए. जया बच्चन को भी निशाने पर लिया. उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ भी ट्वीट किए. धर्म के मुद्दे पर भी ट्वीट किए. महेश भट्ट और विशेष फिल्म्स के खिलाफ भी लगातार बोलती रहीं. इसी बीच कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप भी लगे. ये मामला भी कोर्ट पहुंचा. संगीतकार जावेद अख्तर ने भी कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दाखिल कर दिया. उन्होंने दावा किया कि कंगना ने उनके खिलाफ मीडिया में ऐसी बातें कहीं जो गलत हैं और जिनसे उनकी छवि खराब हुई है. इस पर भी कंगना ने अपने तरीके से जवाब देकर कहा था- 'एक थी शेरनी और एक भेड़ियों का झुंड'. खैर, इन सारे मुद्दों के अलावा भी कंगना और भी कई मुद्दों पर लगातार बोलती रहीं. किसान आंदोलन पर भी कहा. किसान आंदोलन पर भी बोला. और एक बुज़ुर्ग महिला महिंदर कौर को लेकर 100-100 रुपये वाली कहा था. इस पर दिलजीत दोसांझ से कंगना की बहस भी हुई थी.
# पुष्पम प्रिया
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार ये नाम काफी चर्चा में रहा. UK से पढ़कर अपने घर लौटी पुष्पम ने अपनी पार्टी लॉन्च की- प्लूरल्स पार्टी. बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव लाने के मकसद से. पार्टी की तरफ से सीएम के उम्मीदवार के तौर पर भी खड़ी हुईं. दो-दो विधानसभा सीट से. लेकिन एक में भी उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके अलावा उनकी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार खास कमाल नहीं कर पाया. चुनाव नतीज़ों के बाद पुष्पम ने कहा था कि EVM हैक कर ली गई थी, और BJP ने प्लूरल्स पार्टी के वोट अपने नाम कर लिए.

पुष्पम प्रिया दो सीटों से बिहार चुनाव में खड़ी हुई थीं, एक में भी जीत नहीं मिली. (फोटो- फेसबुक)
# IPS लिपि सिंह
लिपि सिंह 2016 बैच की IPS ऑफिसर हैं. इस साल अक्टूबर तक बिहार के मुंगेर ज़िले की SP थीं, लेकिन बाद में चुनाव आयोग ने उन्हें इस पद से हटा दिया. दरअसल, 26 अक्टूबर को मुंगेर में दुर्गा विसर्जन के दौरान बवाल हो गया था. गोलीबारी हुई, जिसमें एक लड़के की मौत हो गई थी. कई लोग घायल हुए थे. लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की गोली चलाई, इस वजह से लड़के की मौत हुई. लोगों ने लिपि सिंह तो 'जनरल डायर' तक कह डाला. उनका जमकर विरोध हुआ. इसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें मुंगेर SP के पद से हटा दिया.

IPS लिपि सिंह को लोगों ने 'जनरल डायर' कहकर ट्रोल किया था. (फोटो- फेसबुक)
# तनुश्री पांडे
जर्नलिस्ट हैं. 'इंडिया टुडे' ग्रुप के लिए काम करती हैं. इस साल सितंबर में हुए हाथरस कथित गैंगरेप और हत्या मामले के दौरान तनुश्री ने बहुत हिम्मत के साथ रिपोर्टिंग की थी. उन्होंने ही ये रिपोर्ट सामने लाई थी कि पुलिस ने पीड़िता के शव का ज़बरन रात में अंतिम संस्कार कर दिया, वो भी परिवार वालों की मर्ज़ी के बिना. तनुश्री रात भर पीड़ित परिवार के गांव में मौजूद रहीं. वहां मौजूद पुलिसवालों से कड़े सवाल भी पूछे. उनकी निडर रिपोर्टिंग की बदौलत पीड़ित परिवार का अंतिम संस्कार के मुद्दे पर पक्ष सामने आ सका.

तनुश्री पांडे ने हाथरस मामले में बहुत शानदार रिपोर्टिंग की थी. (फोटो- ट्विटर)
# सीमा कुशवाहा
निर्भया गैंगरेप मामले में पीड़ित परिवार की वकील थीं. चारों दोषियों को सज़ा दिलवाने के लिए कई साल तक कानूनी लड़ाई लड़ी. निर्भया की मां आशा देवी का पक्ष मज़बूती से कोर्ट के सामने रखा. 20 मार्च 2020 को चारों दोषियों को फांसी हुई. उस दौरान सीमा के काम की काफी तारीफ हुई थी. इसके बाद हाथरस कांड के बाद भी सीमा आगे आईं, और पीड़ित परिवार की वकील बनीं. अभी पीड़ित परिवार का पक्ष सीमा ही कोर्ट में रख रही हैं. उनका कहना है कि वो इस परिवार को भी इंसाफ दिलवांगी.

वकील सीमा कुशवाहा ने निर्भया मामले में भी पीड़ित पक्ष के लिए केस लड़ा था, हाथरस मामले में भी लड़ रही हैं. (फोटो- फेसबुक)
# आर्या राजेंद्रन
केरल के तिरुवनंतपुरम की मेयर हैं. महज़ 21 बरस की हैं. कुछ ही दिन पहले मेयर का पद संभाला. इसे संभालने के साथ ही आर्या देश की अब तक की सबसे युवा मेयर बन गईं. दरअसल, हाल ही में तिरुवनंतपुरम सिटी कॉर्पोरेशन का चुनाव हुआ था. आर्या CPM पार्टी की तरफ से चुनाव में खड़ी हुई थीं, मुदवनमुकल वार्ड से. नतीजे आए 16 दिसंबर को. आर्या ने जीत हासिल की. LDF (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट), जिसकी मेंबर CPM भी है, इस फ्रंट ने कॉर्पोरेशन के 100 में से 51 वार्ड पर जीत दर्ज की. आर्या जब पांचवीं क्लास में थीं, तब वो CPM से जुड़े बच्चों के ऑर्गेनाइज़ेशन बालसंघम का हिस्सा बनीं. और तब से अभी तक CPM के साथ हैं.

मेयर का पद संभालने के साथ ही आर्या देश की अब तक की सबसे युवा मेयर बन गई हैं. (फोटो- PTI)
# तब्बू
अरे शानदार एक्ट्रेस हैं. जो भी किरदार करती हैं, लगता है कि एक्टिंग नहीं बल्कि उसे जी रही हों. नेटफ्लिक्स पर आई 'अ सूटेबल बॉय' सीरीज़ में भी तब्बू ने काफी अहम रोल निभाया. वो इसमें एक सिंगर और वेश्या के रोल में थीं. उनके किरदार का नाम था सईदा बाई. इतनी नज़ाकत के साथ तब्बू ने सईदा बाई के कैरेक्टर को प्ले किया कि उनकी काफी तारीफ हुई. सीरीज़ में सईदा बाई और ईशान खट्टर के किरदार मान कपूर के बीच प्यार दिखाया गया है. किसिंग सीन भी है. अच्छी बात ये रही कि इस सीन को लेकर उतना बवाल नहीं कटा, जितने का डर था. हां, सीरीज़ के एक दूसरे कपल के किसिंग सीन पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ज़रूर बवाल काटा था.

'अ सूटेबल बॉय' में तब्बू ने सईदा और ईशान ने मान कपूर का रोल किया था. (फोटो- इंस्टाग्राम)
# नेहा कक्कड़
फेमस सिंगर हैं. अब तो अपने ही कुछ-कुछ म्यूज़िक वीडियो में एक्टिंग भी कर रही हैं. साल के आखिरी महीनों में नेहा ने सिंगर रोहनप्रीत सिंह से रिलेशन का खुलासा किया था. इसके बाद उनके ऊपर सोशल मीडिया पर जमकर मीम बने. बाबू शोना को लेकर भी लोगों ने मीम बनाए. हालांकि नेहा ने बढ़िया तरीके से इस ट्रोलिंग का सामना किया. और ट्रोल्स को ज़बरदस्त जवाब दिया था. उन्होंने एक पोस्ट डाली और लिखा कि- मीम केवल फेमस लोगों के ही बनते हैं. इसके बाद नेहा और रोहनप्रीत ने अक्टूबर में शादी की. नेहा ने शादी में जो लहंगा पहना, उसकी तुलना लोगों ने अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा के लहंगे से कर दी. इस पर भी लोगों ने नेहा को ट्रोल किया. कहा कि उन्होंने अनुष्का और प्रियंका को कॉपी किया. इसके बाद दिसंबर में नेहा और रोहनप्रीत का साथ में एक वीडियो आया, जिसके प्रमोशन के लिए उन्होंने एक तस्वीर डाली थी, जिसमें नेहा प्रेगनेंट दिख रही थीं. हालांकि ये खुलासा नहीं किया था कि ये तस्वीर प्रमोशन के लिए है. लोगों ने इस पर भी नेहा को ट्रोल किया. कहा कि शादी के दो महीने बाद ही कैसे प्रेगनेंट हो गईं.

नेहा कक्कड़ पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर लोग मीम बनाते रहे. (फोटो- इंस्टाग्राम)
तो ये कुछ महिलाएं थीं, जो इस साल खबरों में बनी रहीं.