The Lallantop
Logo

ठंडी में बार-बार हमें सूसू क्यों लगती है?

ये सवाल कई बार दिमाग में कौंधता है लेकिन हम लोग इग्नोर कर देते हैं.

हम लोग हर बार सोचते हैं कि ये ठंड में बार-बार पेशाब क्यों लग जाती है. लेकिन खुल के बात नहीं करते. पहले तो पेशाब शब्द हमें बात करने में असहज कर देता है और ऊपर से ये समस्या अलग. हम भी इस समस्या से जूझे तो चुप या असहज नहीं रहे, जवाब ढूंढ कर ले आए. पेशाब एक आम प्रोसेस है लेकिन बार-बार लगना तो किसी समस्या का संकेत देता है. असल में ये समस्या है नहीं. एक प्रोसेस है. इस प्रोसेस को 'कोल्ड डाइरीस कहते' हैं. लेकिन आप कोई डॉक्टर तो हैं नहीं जो टर्म से समझ जाएंगे. इसलिए देखिए ये वीडियो और पूरी बात समझ लीजिए.