The Lallantop

इलेक्शन रिजल्ट 2023 के एक दिन बाद आई NCRB क्राइम रिपोर्ट 2022: अपराध दर कम हुई या ज़्यादा?

क्राइम की ये सालाना रिपोर्ट बीते 3 दिसंबर को चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद जारी हुई है, जबकि साल 2022 में क्राइम रिपोर्ट अगस्त में ही पब्लिश हो गई थी.

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने 3 दिसंबर, 2023 को एक रिपोर्ट जारी की. 'क्राइम इन इंडिया रिपोर्ट 2022' (Crime in India Report 2022) नाम की इस रिपोर्ट में भारत में साल 2022 में हुए अपराधों का विस्तृत डेटा है. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 की तुलना में साल 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बच्चों के खिलाफ अपराध, साइबर क्राइम और राज्य के खिलाफ (यानी सरकार के खिलाफ) अपराधों में बढ़ोतरी हुई है. क्राइम की ये सालाना रिपोर्ट और ADSI यानी ‘एक्सीडेंटल डेथ्स एंड सुसाइड रिपोर्ट’, बीते दिन चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद जारी हुई हैं, जबकि साल 2022 में क्राइम रिपोर्ट अगस्त में ही पब्लिश हो गई थी. देखें वीडियो.