The Lallantop

ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव नहीं लड़े लेकिन नाक का सवाल क्यों बना MP पोल?

ज्योतिरादित्य सिंधिया भले ही मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव नहीं लड़े, लेकिन उनकी साख दांव पर है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया भले ही मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव नहीं लड़े, लेकिन उनकी साख दांव पर है, इस बार के चुनाव नतीजे बताएंगे कि क्‍या वो अपने पिता और परिवार वाली राजनीति की छवि से ऊपर उठ पाते हैं या नहीं, ये चुनाव उनके सियासी करियर के लिए भी बेहद जरूर है। नेतानगरी में वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने इसके पीछे की वजह बताई.