The Lallantop
Logo

Iqra Chaudhary , Sanjana Jatav, Shambhavi Chaudhary समेत इन नए सांसदों की इतनी चर्चा क्यों?

वो कौन से युवा सांसद हैं जिन्होंने इस बार संसद में शपथ ली.

लोकसभा चुनाव में जीते उम्मीदवारों ने 24 और 25 जून को सांसद पद की शपथ ली. शपथ लेने वालों में कई ऐसे सांसद भी रहे जो पहली बार सांसद बने. उससे भी खास ये रहा कि ऐसे कई युवा सांसद हैं जिन्होंने इस बार सुर्खियां बटोरीं. कुछ सांसद तो मात्र 25 साल के भी हैं. आपको बता दें, लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 25 साल का होना  जरूरी है. बताते हैं आपको कि वो कौन से युवा सांसद हैं जिन्होंने इस बार संसद में शपथ ली. देखें वीडियो.