एयर कंडीशनर में ब्लास्ट की दो खबरें चर्चा में हैं. बीती 31 जुलाई को तमिलनाडु के चेन्नई के एक इलाके में एसी फटने से एक 27 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान पी. श्याम के रूप में हुई है, जो उसी क्षेत्र में दूध बेचने का काम करते थे.
चेन्नई में AC फटने से युवक की मौत, नोएडा में जल गया पूरा फ्लैट, किस वजह से होता है एयर कंडीशनर में ब्लास्ट?
एसी में ब्लास्ट होने की कई वजहें हो सकती हैं, जिन्हें ध्यान में रखा जाए तो ऐसी अप्रिय घटनाओं से बचा जा सकता है.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई की घटना के पीड़ित पी श्याम एसी चलाकर सो गए थे. कुछ देर बाद उनके कमरे से तेज आवाज आने लगी. उसी बिल्डिंग में रह रहा प्रभाकरन नाम के व्यक्ति जब ग्राउंड फ्लोर पर गया तो देखा कि वहां से बहुत धुआं निकल रहा था. इस बीच जब तक पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा, तब तक अंदर की चीजें जल गई थीं. पुलिस ने बताया कि एयर कंडीशनर फटने से ऐसा हुआ है. वहीं दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बहुमंजिला इमारत में एसी फटने से एक फ्लैट पूरी तरह जल गया.
वैसे तो एसी में पहले ही ऐसी व्यवस्था की जाती है कि इसमें फटने या ब्लास्ट जैसी कोई स्थिति उत्पन्न न हो. हालांकि इसके बावजूद ऐसी घटनाएं हो रही हैं. जाहिर लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर एसी में धमाका कैसे हो जाता है. देखिए वीडियो.