The Lallantop
Logo

याह्या सिनवार की मौत के बाद कौन बनेगा अगला Hamas चीफ?

Hamas chief Yahya Sinwar को दक्षिणी गाजा पट्टी स्थित राफा शहर में इजरायली सेना ने एक अभियान में 17 अक्टूबर को मार गिराया.

इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में इजरायल द्वारा हमास के नेता याह्या सिनवार की हत्या के बाद यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि हमास का अगला नेता कौन होगा?  सिनवार की मौत हमास के लिए एक बड़ी झटका है. सिनवार के बाद कुछ प्रमुख उम्मीदवारों का नाम उभरकर सामने आया है, जो हमास के अगले नेता हो सकते हैं. इनके बारे में विस्तार से जानिए इस वीडियो में.