इंडस्ट्रियलिस्ट और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरपर्सन रतन टाटा अब नहीं रहे. टाटा देश के सबसे सफल कारोबारियों में से एक माने जाते थे. टाटा अपने पीछे करीब 30 लाख करोड़ की संपत्ति छोड़ के गए हैं. लाज़मी है कि लोग उनके वारिस के बारे में जानना चाहें. रतन टाटा ने टाटा ग्रुप के चेयरपर्सन का पद 2012 में ही छोड़ दिया था. लेकिन वे टाटा ट्रस्ट के चेयरपर्सन बने रहे. उन्होंने टाटा संस और टाटा ट्रस्ट के अलग अलग चेयरपर्सन बनाने की परंपरा चलाई, ताकि पावर एक हाथ में न जा सके.
कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी?
देश के सम्मानित उद्योगपति और TATA Sons के चेयरमैन रहे रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. 9 अक्टूबर को देर रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.