The Lallantop
Logo

Hathras Stampede: कौन हैं 'भोले बाबा', जिनके सत्संग में भगदड़ से लोगों की मौत हो गई?

कोविड महामारी के दौरान कार्यक्रम में हजारों की भीड़ जुटाने के कारण पहली बार नारायण साकार हरि चर्चा में आए थे.

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक धार्मिक कार्यक्रम में मची भगदड़ में कम से कम 107 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. आशंका है कि जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ सकती है. 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. ये कार्यक्रम एक स्वयंभू बाबा सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि का था. लोग उन्हें 'भोले बाबा' के नाम से जानते हैं. इसी नाम से उनके कार्यक्रम या सत्संग का आयोजन करवाया जाता है. 2 जुलाई को उनका कार्यक्रम हाथरस के फुलरई गांव में था, जहां सत्संग खत्म होने के बाद भगदड़ मची.