The Lallantop
Logo

क्या है Z मोड़ टनल, जहां हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की जान चली गई?

टनल लगभग 9 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर बन रही है. टनल की कैपेसिटी पर नज़र डालें तो इससे होकर एक बार में करीब एक हज़ार वाहन निकल सकते हैं. गाड़ियों की मैक्सिमम स्पीड 80 किलोमीटर/ घंटा रह सकती है.

जम्मू-कश्मीर में वो कौन सी टनल है, जहां काम करते लोगों पर 20 अक्टूबर की देर शाम आतंकवादी हमला हुआ. ये टनल कहां पर है और किस लिहाज से अहम है? ये हमला कश्मीर के गांदरबल में हुआ है. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई. सभी एक टनल प्रोजेक्ट पर काम करते थे. टनल का नाम है- Z मोड़ टनल. ये टनल कश्मीर घाटी के लिए एक महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है. यह टनल सभी मौसम में गगनगिर से सोनमर्ग तक यात्रा को आसान बनाएगी. टनल के आकार को देखकर इसे Z-मोड़ कहा जाता है, क्योंकि इसका आकार Z जैसा है. इसमें दो लेन की सड़क बनाई जा रही है. टनल प्रोजेक्ट मई 2015 में शुरू किया गया था. टनल के बारे में और जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.