The Lallantop
Logo

बिहार BPSC एग्जाम प्रोटेस्ट के बीच खान सर की गिरफ़्तारी के पीछे का सच क्या है? छात्रों ने सब बताया

BPSC Exam Protest: खान सर की गिरफ्तारी सच थी या येे सिर्फ अफवाह थी?

BPSC एग्जाम प्रोटेस्ट के बीच ये दावा किया गया कि शिक्षक और फेमस यूट्यबर खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार (Khan Sir Arrested) कर लिया गया. 6 दिसंबर को बिहार की राजधानी पटना (Patna,Bihar) के बेली रोड पर सुरक्षा बलों और BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) अभ्यर्थियों के बीच झड़प हो गई थी. सिविल सेवा एग्जाम के पेपर के एक सेट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. खान सर भी इस विरोध में शामिल हुए थे. खान सर की गिरफ्तारी सच थी या येे सिर्फ अफवाह थी? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.