The Lallantop
Logo

वाघ बकरी चाय से 2000 करोड़ का साम्राज्य खड़ा करने वाले पराग देसाई के साथ क्या हुआ था?

हर रोज की तरह पराग देसाई मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. वह इस्कॉन रोड पर थे. तभी गुर्राते हुए कुछ कुत्ते उनके नजदीक आ गए.

तारीख 15 अक्टूबर. हर रोज की तरह पराग देसाई मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. वह इस्कॉन रोड पर थे. तभी गुर्राते हुए कुछ कुत्ते उनके नजदीक आ गए. पराग ने उनसे बचने की कोशिश की. इसी बीच उनका पैर फिसला और सिर पर चोट आ गई. पराग को ब्रेन हैमरेज हुआ. उन्हें नजदीक ही शेल्बी अस्पताल ले जाया गया. हफ्ते भर इलाज चला. मगर डॉक्टर पराग को बचा नहीं सके. 22 अक्टूबर, रविवार के दिन 49 बरस के पराग की निधन हो गया. पूरी खबर के लिए देखें वीडियो.