The Lallantop
Logo

राजस्थान MLA अमीन खान ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत पर क्या कहा जो सब हैरान रह गए?

अमीन खान ने नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका सीधा निशाना सचिन पायलट पर है.

राजस्थान कांग्रेस विधायक अमीन खान ने कहा है कि पार्टी को धोखा देने वाले किसी को भी हम स्वीकार नहीं करेंगे. जिन्हें पैसे के लिए बेचा गया, वे ऐसे नेता के नेतृत्व को स्वीकार नहीं करेंगे. अमीन खान ने नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका सीधा निशाना सचिन पायलट पर है. अमीन खान गहलोत गुट से ताल्लुक रखते हैं और नहीं चाहते कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनें. देखिए वीडियो.