Unacademy ने अपने टीचर Karan Sangwan को सस्पेंड कर दिया है. करण ने एक वीडियो में छात्रों से 'अनपढ़ राजनेताओं को वोट ना देने' की अपील की है. उन्होंने कहा, 'याद रखें कि जब भी आप अगली बार वोट करें तो एक पढ़े-लिखे व्यक्ति को चुनें ताकि दोबारा ऐसी स्थिति का सामना ना करना पड़े.' वह आगे कहते हैं, "उस व्यक्ति को वोट दें जो चीजों को समझता हो. अपने फैसले ठीक से लें." वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अनएकेडमी ने करण को बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब इस मुद्दे का राजनीतिकरण भी शुरू हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विश्व हिंदू परिषद की नेता डॉ. साध्वी प्राची ने इस बारे में लिखा है. अब Unacademy का वर्जन और करण सांगवान का नया वीडियो भी आ गया है. देखें वीडियो.
'प्रतिनिधि अनपढ़ नहीं..' टीचर करण सांगवान की नौकरी पर क्या बोले केजरीवाल, अनएकेडमी का ये जवाब
'अनपढ़ राजनेताओं को वोट ना दें'- करण सांगवान
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)














.webp)

.webp)
