हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 6 सितंबर को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. कांग्रेस ने आगामी चुनाव के लिए विनेश फोगाट को अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है. इन सब घटनाक्रम पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है. इस क्रम में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह का बयान आया है. संजय सिंह ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने खिलाड़ियों के जंतर-मंतर पर हुए आंदोलन को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस पूरे आंदोलन की पटकथा कांग्रेस के कार्यालय में लिखी गई थी.