The Lallantop
Logo

WFI अध्यक्ष ने विनेश और बजरंग पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की!

Vinesh Phogat और Bajrang Punia के कांग्रेस में शामिल होने पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने को कहा है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 6 सितंबर को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. कांग्रेस ने आगामी चुनाव के लिए विनेश फोगाट को अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है. इन सब घटनाक्रम पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है. इस क्रम में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह का बयान आया है. संजय सिंह ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने खिलाड़ियों के जंतर-मंतर पर हुए आंदोलन को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस पूरे आंदोलन की पटकथा कांग्रेस के कार्यालय में लिखी गई थी.