The Lallantop
Logo

दुनियादारी: ‘डॉनल्ड ट्रंप बहादुर हैं’, पुतिन ने बधाई दी, क्या अमेरिका-रूस की दोस्ती होगी?

रूस-अमेरिका के रिश्तों का इतिहास क्या रहा है? ट्रम्प की वापसी से दोनों देश के रिश्ते सामान्य हो पाएंगे?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का डॉनल्ड ट्रंप की जीत पर बधाई संदेश आ गया है. अब तक चीन, भारत और यूरोप के ज़्यादातर नेताओं ने ट्रम्प को जीत पर मुबारकबाद दे दी थी. लेकिन पुतिन की तरफ़ से कोई रिएक्शन नहीं आया था. अब 8 नवंबर को पुतिन एक कार्यक्रम में बोले, "ट्रम्प एक बहादुर इंसान हैं. मैं उन्हें जीत पर बधाई देता हूं. हम, दोनों देश, के रिश्ते फिर से बेहतर बनाने की बातचीत के लिए तैयार हैं." आज के शो में हम जानेंगे कि रूस-अमेरिका के रिश्तों का इतिहास क्या रहा है? और ट्रम्प की वापसी से दोनों देश के रिश्ते सामान्य हो पाएंगे?