The Lallantop
Logo

फिल्म रिव्यू: शिकारा

जब सिर्फ नफरतें बची रह जाएं, तो प्रेम आपका इकलौता अस्त्र है!

‘शिकारा’ कहानी है, विस्थापित कश्मीरी पंडितों की. लेकिन चूंकि ये एक फिल्म है, कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं, तो फिल्म में एक कहानी भी है. शांति धर नाम की एक कश्मीरी पंडित लड़की और शिव कुमार धर नाम के एक कश्मीरी पंडित लड़के की लव स्टोरी. तीस साल से बड़ी लंबी लव स्टोरी. 1985 से शुरू होकर 2018 तक की. चलिए मूवी अच्छी है या बुरी, ये जानने के लिए देखिए ये वीडियो.