The Lallantop
Logo

इस बुजुर्ग को सुनिए, आज दिन बेहतर जाएगा

जब लैजेंड्री कवि राजेश जोशी ने लल्लनटॉप को सुनाई अपनी अद्भुत कविताएं.

कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते, ये कुर्सी है तुम्हारा जनाजा तो नहीं है... ऐसी ही कई कविताएं सुनाईं मशहूर कवि राजेश जोशी ने जब वह पहुंचे लल्लनटॉप अड्डे में. अपनी जिंदगी के कई किस्से, आज और बीते समय में फर्क और तमाम दिलचस्प बातें भी उन्होंने इस दौरान बताईं. आपको जरूर सुननी चाहिए.