The Lallantop

महोबा: यूपी पुलिस ने चोरी के केस के आरोपी को टॉर्चर कर कान में लोहे का तार डाल दिया

यूपी के महोबा का मामला, अब थाना इंचार्ज पर अपने ही थाने में केस हो गया!

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) जिले का श्रीनगर थाना स्थानीय लोगों से लेकर पुलिस महकमे तक चर्चा में है. यहां यूपी पुलिस (UP Police) के एक एसआई अनिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो कुछ समय पहले इसी थाने के इंचार्ज थे. उनके अलावा चार सिपाहियों और एक ग्राम प्रधान को भी आरोपी बनाया गया है. सभी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि चोरी के केस के आरोपी को थाने में टॉर्चर किया गया और उसके कान में लोहे का तार डाल दिया गया. देखिए वीडियो.