The Lallantop
Logo

उर्वशी रौतेला के साथ वीडियो वायरल होने के बाद बोनी कपूर को काफी कुछ कहा गया था

उर्वशी ने कहा कि उनका फोन लगातार सात दिन तक बजता रहा था.

'वो वीडियो रातों-रातों वायरल हो गया. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. मैं उनकी एक फिल्म में काम करने वाली थी, जिसे वह (बोनी कपूर) सुपरस्टार अजीत के साथ बनाने वाले थे. ये एक तमिल फिल्म थी, जिसे मैं डेट्स की वजह से नहीं कर सकी. तो मैं उन्हें पहले से जानती थी.'