उर्वशी रौतेला के साथ वीडियो वायरल होने के बाद बोनी कपूर को काफी कुछ कहा गया था
उर्वशी ने कहा कि उनका फोन लगातार सात दिन तक बजता रहा था.
'वो वीडियो रातों-रातों वायरल हो गया. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. मैं उनकी एक फिल्म में काम करने वाली थी, जिसे वह (बोनी कपूर) सुपरस्टार अजीत के साथ बनाने वाले थे. ये एक तमिल फिल्म थी, जिसे मैं डेट्स की वजह से नहीं कर सकी. तो मैं उन्हें पहले से जानती थी.'