UP में पेपर लीक की खबरों के बीच यूट्यूबर अरुण कुमार लल्लनटॉप पर आएं. उन्होंने पेपर लीक को लेकर अहम दावे किए हैं. अरुण कुमार का कहना है कि उन्हें 17 फरवरी को लीक हुआ पेपर मिला था. जो 18 फरवरी की शाम की पाली से मेल खाता था. अरुण ने और भी कई दावे किए. पूरा वीडियो देखें.