The Lallantop
Logo

इन पांच जगहों पर खेली जाती है जबरदस्त होली...बनारस, मथुरा, वृंदावन भी है शामिल

Holi 2025: भारत की इन 5 जगहों पर होली सबसे मजेदार तरीके से खेली जाती है.

रंगों का त्योहार-होली. इसलिए हर कोई इसे खेलने का लुत्फ़ उठाता है (Holi 2025). भारत की इन 5 जगहों पर होली सबसे मजेदार तरीके से खेली जाती है. जिनमें बनारस, बरसाना, मथुरा-वृंदावन, पंजाब और पश्चिम बंगाल का शांति निकेतन भी शामिल है. कैसे खेले जाती है यहां होली और क्या है इसका इतिहास? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.