लल्लनटॉप के शो 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में इस बार मशहूर फोटोग्राफर रघु राय आए. रघु राय को 'भारतीय फोटोग्राफी का जनक' भी माना जाता है. रघु राय द्वारा खींची गई कई तस्वीरों को दुनिया भर में प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि भोपाल गैस त्रासदी के बाद की तस्वीरें या संजय गांधी की विमान दुर्घटना. स्वर्ण मंदिर में जरनैल सिंह भिंडरावाले की फोटो भी रघु राय ने खींची थी. रघु राय ने इस इंटरव्यू में अपने करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने अपने फोटोग्राफी करियर के कई किस्से शेयर किए. दलाई लामा, मदर टेरेसा, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों के पीछे की कहानी भी चर्चा में रही जो आज पूरी दुनिया में मशहूर हैं. सौरभ द्विवेदी के साथ रघु राय का पूरा इंटरव्यू देखें.