एरोप्लेन रेस्टुरेंट सोनीपत, जिसे 2016 के जाट दंगे के दौरान जला दिया गया था
2016 के जाट दंगे के दौरान क्या हाल था इस रेस्टुरेंट का और फिर कैसे तैयार किया गया.
दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा चल रही है. दो राज्यों में. महाराष्ट्र और हरियाणा. हरियाणा में चुनावी कवरेज के दौरान हम पहुंचे सोनीपत का फेमस एरोप्लेन रेस्टुरेंट. इस रेस्टुरेंट की ये खासियत है कि लोग खाना प्लेन के अंदर ही बैठकर खाते हैं. लोगों के लिए ये अपने आप में एक अजूबा इक्सपीरियंस होता है. अगर आपने इस एयरोप्लेन रेस्टुरेंट का देखा है तो बहुत अच्छी बात है, अगर नहीं देखा है तो लल्लनटॉप के साथ कुर्सी की पेटी बांध लीजिए.