आज लल्लनटॉप शो में आपको बताएंगे कि डेढ़ महीने से चल रही हिंसा थम क्यों नहीं रही है? सूबे के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह क्या कर रहे हैं? उन्होंने समुदायों के बीच चले रहे तनाव में घी डाला है या मिट्टी? और, गृह मंत्री अमित शाह के दौरे और प्रयासों में पानी कितना है और लोहा कितना?