दी लल्लनटॉप अब टीवी पर भी दिखेगा, सौरभ द्विवेदी सुनाएंगे न्यूज
देखने की पुरानी आदत बदल लीजिए, नए अंदाज का शो टीवी पर
सोमवार से शुक्रवार (टीवी की जुबान में कहें तो रोजाना) रात 9 बजे ये शो आएगा. इसमें आपको मिलेगी दिन की एक बड़ी खबर. चौकस और चौचक अंदाज में. एक जटिल मसला, जिसे सरल शब्दों में समझाया जाएगा. एक फर्जी खबर, जिसकी असलियत का खुलासा किया जाएगा. एक किस्सा, जो आपको याद रह जाएगा. और होगा पुराना म्यूजिक.