एकता कपूर पर इंडियन आर्मी के अपमान की FIR हुई थी, अब मामले पर अपडेट आई है
हैदराबाद में दर्ज था मुकदमा, एक 'हिंदुस्तानी भाऊ' ने भी कर रखा है.
एकता कपूर सास-बहू के कई सुपरहिट सीरियल प्रोड्यूस करने के लिए फेमस हैं. इन सीरियल में ‘संस्कारी’ कल्चर दिखा, तो फिर उन्होंने ‘क्या कूल हैं हम’ जैसी ‘सेक्स कॉमेडी’ मूवी सीरीज़ प्रोड्यूस की. अपने बोल्ड व्यक्तित्व के लिए फेमस एकता कपूर के डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ पर ‘XXX’ नाम की एक ‘इरॉटिक’ वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई थी. इस वेब सीरीज़ के किसी नए एपिसोड के ट्रेलर को लेकर विवाद था. इसी मामले पर हैदराबाद के एक व्यक्ति ने पिछले महीने FIR लिखा दी. हैदराबाद में दर्ज इस FIR में यह बताया गया था कि ‘ऑल्ट बालाजी’ की इस सीरीज़ में प्रस्तुत कंटेंट ऑफेंसिव है. इस मामले में अपडेट ये है कि हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में सबूतों की कमी के कारण शिकायत को खारिज कर दिया है. पूरी खबर देखें वीडियो में.