फिल्म The Kerala Story रिलीज़ के पहले से ही विवादों में फंसी हुई है. बावजूद इसके फिल्म देशभर में रिलीज़ हुई. मगर रविवार से तमिलनाडु के थिएटर्स ने इस फिल्म को अपने यहां दिखाना बंद कर दिया है. थिएटर असोसिएशन का कहना है कि ये फैसला लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के मक़सद से लिया गया है. प्लस ये फिल्म सिनेमाघरों की कमाई को भी प्रभावित कर रही है. तमिलनाडु के कुछ थिएटर्स में इस फिल्म के खिलाफ प्रोटेस्ट भी हुए. ऐसे में कई ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लैटफॉर्म ने 'द केरला स्टोरी' को अपनी चेन्नई लिस्टिंग से हटा दिया है.