मूवी रिव्यू: सैरा नरसिम्हा रेड्डी
3 घंटे की पीरियड एपिक वॉर फिल्म की खासियत 4 मिनट में जानिए
ये फिल्म उयालवाड़ नरसिम्हा रेड्डी नाम के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की रियल लाइफ पर बेस्ड है. ऑरिजनली तेलुगु में बनी है, लेकिन नॉर्थ के दर्शकों के बीच भी इसके हिंदी वाले वर्ज़न का कम क्रेज़ नहीं है. खासतौर पर तब जब ये चिरंजीवी और अमिताभ जैसे मेगास्टार्स की एकसाथ पहली फिल्म है. इसीलिए इसे देखने से पहले और अपना 3 घंटा इन्वेस्ट करने से पहले फिल्म की अच्छाई और खामियों पर नज़र मार लीजिए.