The Lallantop

PM Modi का व्रत खुलवाने वाले Swami Govind Dev Giri क्या बताकर भावुक हो गए?

गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री को सिर्फ तीन दिन के उपवास के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने पूरे 11 दिन का व्रत किया.

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का उपवास तुड़वाया गया.कार्यक्रम में यजमान होने की वजह से मोदी पिछले 11 दिनों से उपवास पर थे. बताया गया कि वो सिर्फ नारियल पानी पीते हैं और सोते भी जमीन पर कंबल बिछा कर हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उनका उपवास तुड़वाया गया. उनका उपवास तुड़वाया स्वामी गोविंद देव गिरी ने. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सिर्फ तीन दिन के उपवास के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने पूरे 11 दिन का व्रत किया. गोविंद देव गिरी ने अपने हाथ से पीएम मोदी को चरणामृत पिलाया और उनका उपवास खत्म करवाया. आइए जानते हैं, कौन हैं प्रधानमंत्री मोदी का उपवास तुड़वाने वाले स्वामी गोविंद देव गिरी.