The Lallantop
Logo

रजनीकांत नई पार्टी लाने वाले थे, पर अब सबको बड़ा झटका दे दिया

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एक्टर ने फैन्स के लिए तीन पन्ने की चिट्ठी लिखी है.

रजनीकांत. लंबे समय से एक्टिव पॉलिटिक्स में आने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया था. हालांकि, अब उन्होंने कहा है कि वो राजनीति में नहीं आएंगे.  29 दिसंबर को उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया. रजनीकांत ने तमिल में  नोट शेयर किया है. उस नोट की कुछ बातें हम हिंदी में यहां लिख रहे हैं. उन्होंने पार्टी शुरू नहीं कर पाने पर अफसोस जताते हुए जो लिखा, आप इस वीडियो में देखिए.