इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से लौटने के बाद सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) ने पहली बार मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि ऊपर से भारत कैसा दिखाई देता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि वह जल्द ही भारत आएंगी. साथ ही उन्होंने नासा, बोइंग, स्पेसएक्स और उन्हें वापस लाने वाले मिशन से जुड़े सभी लोगों का आभार जताया. इंटरव्यू के दौरान जब सुनीता से पूछा गया कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? तो उन्होंने कहा, अद्भुत, बस अद्भुत! हर बार जब हम हिमालय के ऊपर गए तो हमने यह महसूस किया. उन्होंने अपने अनुभवों के बारे में और क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.