The Lallantop
Logo

इबारत: सुमित्रानंंदन पंत के ये दस कोट्स सुन कर दिल भर आता है

'मैंने छुटपन में छिपकर पैसे बोये थे'

हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवियों में से एक रहे सुमित्रानंदन पंत. प्रकृति पर ख़ूब लिखने वाले इस कवि को ‘सुकोमल कवि’ भी कहा जाता रहा. नदी, पेड़, पहाड़, झरना इनकी कविताओं में आसानी से जगह बना लेते थे. आज सुमित्रानंदन पंत का जन्मदिन है. इनकी पैदाइश से जुड़ा एक वाक़या ये है कि जब ये पैदा हुए तो तुरंत ही इनकी माता का देहांत हो गया. दाई ने कपड़े में लपेट कर एक तरफ़ रख दिया इन्हें. लोगों को लगा कि बच्चा भी मर गया. लेकिन बाद में पता चला कि बच्चा तो जीवित है. इनकी 10 सबसे प्रभावी कविताओं में से कुछ चुनी हुई बातें आप भी सुनिए –