The Lallantop
Logo

कौन थे महाराजा रामानुज प्रताप सिंह देव, जिन्होंने आखिरी भारतीय चीते को गोली मारी थी?

17 सितंबर को 8 चीते नामीबिया से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने नामीबिया से आए 8 चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया है. कहा जा रहा है कि देश में 74 साल बाद चीतों की आवाज सुनाई देगी. क्योंकि इतने ही साल पहले देश में आखिरी चीते का शिकार किया गया था. और दावा किया जाता है कि आखिरी चीते का शिकार किया था महाराजा रामानुज प्रताप सिंह देव ने.