The Lallantop
Logo

चीन से लड़ने वाली भारतीय रेजिमेंट का इतिहास आपका सीना चौड़ा कर देगा

चीनी सैनिकों ने तवांग में अतिक्रमण की कोशिश की थी, भारतीय सैनिकों ने उन्हें खदेड़ दिया था.

बीते 9 दिसंबर 2022 को तवांग (Tawang clash) में चीनी फौजियों (India China Conflict) ने अतिक्रमण की कोशिश की. भारतीय फौजियों ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर उन्हें खदेड़ दिया. चीनी सैनिकों को भगाने वाले भारतीय फौजी अपनी रेजिमेंट के नाम से जाने जाते हैं. इन रेजिमेंट के नाम हैं- जम्मू-कश्मीर राइफल्स (Jammu Kashmir Rifles), जाट रेजिमेंट (Jat Regiment) और सिख लाइट इन्फेंट्री (Sikh Light Infantry). क्या है इन रेजिमेंट की खासियत और इतिहास? चलिए, जानते हैं.