हॉलीवुड की मशहूर सिंगर ने जेफ बेजोस के स्पेशल स्पेस कैप्सूल से अंतरिक्ष की सैर की. उन्होंने इस यात्रा के जरिए दुनिया में प्यार और सद्भावना का संदेश दिया. सिंगर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस अनुभव ने मुझे दिखाया है कि आप कभी नहीं जानते कि आपके अंदर कितना प्यार है.’ गायक के साथ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज़ और सीबीएस प्रस्तोता गेल किंग और अन्य लोग भी शामिल हुए. न्यू शेपर्ड रॉकेट ने अपने वेस्ट टेक्सास लॉन्च साइट से उड़ान भरी. यह उड़ान स्पेस टूरिज़म की नई लहर का हिस्सा है, जहां अब अमीर और मशहूर लोग आसानी से स्पेस की सैर कर सकते हैं. मिशन के सभी महिला क्रू सदस्यों के बारे में जानने के लिए वीडियो देखें.
स्पेस में Katy Perry ने Jeff Bezos की मंगेतर के सामने गाया गाना, कौन-कौन था साथ जान लीजिए
हॉलीवुड की मशहूर सिंगर ने जेफ बेजोस के स्पेशल स्पेस कैप्सूल से अंतरिक्ष की सैर की. न्यू शेपर्ड रॉकेट ने अपने वेस्ट टेक्सास लॉन्च साइट से उड़ान भरी. यह उड़ान स्पेस टूरिज़म की नई लहर का हिस्सा है, जहां अब अमीर और मशहूर लोग आसानी से स्पेस की सैर कर सकते हैं.
